केडिया को सबसे बड़ा झटका Affordable Robotic & Automation ने दिया। इस कंपनी के शेयरों में इस साल 68% की भारी गिरावट आई है। इस दौरान इसकी कीमत 650 रुपये से गिरकर 207 रुपये रह गई। इस कंपनी में विजय केडिया की 7.4% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 26 दिसंबर 2025 तक करीब 17 करोड़ रुपये थी। इसी तरह Precision Camshafts में इस साल 54% की बड़ी गिरावट आई है। यह शेयर 358 रुपये से लुढ़ककर 163 रुपये पर पहुंच गया। विजय केडिया की इसमें 1.1% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 26 दिसंबर 2025 तक लगभग 16 करोड़ रुपये था।
बिकवाली, रुपये की गिरावट और वैश्विक हलचल के बावजूद स्थिर रही आर्थिक स्थिति, क्या है साल का सबक?
किन शेयरों में रही गिरावट
Om Infra के शेयरों में इस साल 38% की गिरावट आई है। यह शेयर 160 रुपये से घटकर 98 रुपये पर आ गया। विजय केडिया की इस कंपनी में 2% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 26 दिसंबर 2025 तक लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई थी। Siyaram Silk Mills के शेयर में इस कैलेंडर ईयर में 25% की गिरावट आई है। इस दौरान यह 867 रुपये से गिरकर 649 रुपये पर आ गया। केडिया की इसमें 1% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 26 दिसंबर 2025 तक करीब 30 करोड़ रुपये थी।
Global Vectra Helicorp में इस साल 25% की गिरावट आई है। यह शेयर 275 रुपये से गिरकर 207 रुपये पर आ गया। केडिया की इसमें 4.86% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 26 दिसंबर 2025 तक लगभग 14 करोड़ रुपये था। इसी तरह Elecon Engineering Company के शेयरों में भी इस साल 25% की गिरावट आई है। यह शेयर 635 रुपये से गिरकर 478 रुपये पर आ गया। केडिया की इसमें 1% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 26 दिसंबर 2025 तक करीब 108 करोड़ रुपये थी।
Atul Auto में इस साल 24% की गिरावट आई है, जो 579 रुपये से गिरकर 437 रुपये पर आ गया। केडिया की इस कंपनी में 20.9% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 26 दिसंबर 2025 तक लगभग 254 करोड़ रुपये थी। Innovators Facade Systems में केडिया की 10.66% हिस्सेदारी है। इस साल इस कंपनी के शेयर में 20% की गिरावट आई है। यह शेयर 226 रुपये से गिरकर 182 रुपये पर आ गया। इसमें केडिया की हिस्सेदारी की वैल्यू 26 दिसंबर 2025 तक लगभग 37 करोड़ रुपये थी।
मुकुल अग्रवाल के पांच शेयरों ने कर दिया मालामाल, उथल-पुथल बाजार में कैसे किया धमाल?
किन शेयरों में रही तेजी
हालांकि केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें Neuland Laboratories भी शामिल है। इसके शेयरों में इस साल 9% की तेजी आई है। यह शेयर 13,728 रुपये से बढ़कर 14,963 रुपये पर पहुंच गया। केडिया की इसमें 1.01% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 26 दिसंबर 2025 तक लगभग 195 करोड़ रुपये थी। इसी तरह TAC Infosec के शेयरों में 17% की तेजी आई है। यह शेयर इस साल 665 रुपये से बढ़कर 775 रुपये पर पहुंच गया। केडिया की इस कंपनी में 13.2% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 26 दिसंबर 2025 तक करीब 107 करोड़ रुपये थी।
Yatharth Hospital & Trauma Care Services के शेयर में इस साल 21% की शानदार तेजी आई है। यह शेयर 567 रुपये से बढ़कर 686 रुपये पर पहुंच गया। केडिया की इसमें 1% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 26 दिसंबर 2025 तक लगभग 66 करोड़ रुपये थी। यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में ही शामिल हुआ था। इसी तिमाही में उन्होंने TechD Cybersecurity में भी निवेश किया था, जिसमें उनकी 5.3% हिस्सेदारी है।













