जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने वाले विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। वो जमीन पर बैठे हैं। उनके सामने जलती हुई दो मोमबत्ती रखी है। उन्होंने दोनों मोमबत्ती को उठाया और गर्म-गर्म मोम अपने चेहरे पर गिरा दी।
विद्युत जामवाल का वीडियो
योग और प्राचीन कलारीपयट्टू को सम्मान
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘प्राचीन कलारीपयट्टू और योग का सम्मान, जो हमें सीमाओं को पार करने की शक्ति देते हैं। मोमबत्ती का मोम और आंखों पर पट्टी, योद्धा भावना का प्रतीक!’
वीडियो पर रिएक्शन
अदा शर्मा ने लिखा, ‘आग लगा दी स्टेज पर और अपने आप पर भी।’ एक फैन ने कहा, ‘विद्युत सर आप एकदम शानदार हो।’ दूसरे ने कहा, ‘आप उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन हो, जो ये सोचते हैं कि पैसा आ गया है अब ऐश। आपका फिटनेस लेवल और डेडिकेशन अलग लेवल प्रेरणा देता है। आपकी बॉडी कईयों की ड्रीम बॉडी है।’
विद्युत का हॉलीवुड डेब्यू
फिल्मों की बात करें तो विद्युत जल्द ही ‘स्ट्रीट फाइटर’ मूवी से हॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म से अपना लुक रिवील किया है। इसका निर्देशन किताओ सकुराई ने किया है।विद्युत के अलावा नोआ सेंटिनियो, एंड्रयू कोजी, कैलिना लियांग सहित कई स्टार्स हैं। फिल्म 16 अक्टूबर, 2026 को रिलीज होने वाली है।














