कंपनी के शेयरों में यह तेजी कमोडिटी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से भी मजबूत हुई है। नुवामा ने उम्मीद जताई है कि वेदांता के डीमर्जर से वैल्यू अनलॉक होगी। वेदांता की डीमर्जर योजना को NCLT ने 16 दिसंबर 2025 को मंजूरी दे दी थी। अब कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज और स्टॉक एक्सचेंजों से मंजूरी लेने के अंतिम चरण में है। यह मंजूरी मिलने के बाद, पांच अलग-अलग कंपनियां डीमर्ज होकर लिस्ट हो सकेंगी।
बिहार के सबसे बड़े रईस अनिल अग्रवाल के परिवार में कौन-कौन? किसे मिलेगी अरबों डॉलर की विरासत
हिंदुस्तान जिंक
इस बीच वेदांता की सहायक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक का शेयर भी आज ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह करीब 6 फीसदी तेजी के साथ 670 रुपये पर पहुंचा। पिछले सत्र में यह 629.85 रुपये पर बंद हुआ था और आज 639.15 रुपये पर खुला। चांदी की कीमत में तेजी के कारण कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। चांदी की कीमत पहली बार 90 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची है। एमसीएक्स पर भी इसमें 13,000 रुपये प्रति किलो की तेजी आई और यह 2,87,990 रुपये पर पहुंच गई।
हिन्दुस्तान जिंक दुनिया की टॉप पांच चांदी उत्पादक कंपनियों में से एक है। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता करीब 800 टन है। जेफरीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि चांदी और जिंक की बढ़ती कीमतों से हिन्दुस्तान जिंक को फायदा हुआ है। आज की तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 2.8 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। 12.30 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.16% तेजी के साथ 656.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।













