• Technology
  • वैज्ञानिकों ने खोजा बिजली बनाने का अनोखा तरीका, ये काम कर गया तो जीरो होगा बिल, जानें कैसे फ्री में पा सकेंगे इलेक्ट्रिसिटी?

    अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक छोटी-सी मशीन बनाई है, जो अलग तरीके से बिजली बनाती है। यह मशीन पृथ्वी के अपने मेग्नेटिक फील्ड में घूमने से सीधे बिजली पैदा करती है। यह प्रयोग न्यू जर्सी में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की लीडरशिप में हुआ है। इसमें नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के वैज्ञानिक भी शामिल थे। इस


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 22, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक छोटी-सी मशीन बनाई है, जो अलग तरीके से बिजली बनाती है। यह मशीन पृथ्वी के अपने मेग्नेटिक फील्ड में घूमने से सीधे बिजली पैदा करती है। यह प्रयोग न्यू जर्सी में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की लीडरशिप में हुआ है। इसमें नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के वैज्ञानिक भी शामिल थे। इस छोटी मशीन ने सिर्फ कुछ माइक्रोवोल्ट बिजली बनाई, लेकिन यह दिखाता है कि भविष्य में पृथ्वी की घूमने की स्पीड और मेग्नेटिक फील्ड से हमेशा चलने वाली मुफ्त बिजली मिल सकती है, बशर्ते अगर इसे बड़ा बनाया जाए। चलिए, जानते हैं कि यह मशीन कैसे काम करती है और इसमें क्या खूबियां हैं?

    कैसे बनेगी बिजली?

    फिजिकल रिव्यू रिसर्च की रिपोर्ट (Ref.) बताती है कि प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्रिस्टोफर एफ. चिबा ने इस काम की अगुवाई की। पृथ्वी के अंदर गर्म मेटल की हलचल से एक बड़ा मेग्नेटिक फील्ड बनता है, जो पूरे ग्रह को घेरे रहता है। पृथ्वी जब घूमती है, तो यह क्षेत्र अंतरिक्ष में स्थिर रहता है। इस वजह से पृथ्वी पर मौजूद कोई भी चीज इस मेग्नेटिक फील्ड से गुजरती रहती है। आमतौर पर इससे बिजली बन सकती है, लेकिन इलेक्ट्रॉन जल्दी ही अपनी जगह बदलकर इस प्रभाव को खत्म कर देते हैं। वैज्ञानिकों ने एक खास तरीका ढूंढा जिसमें यह रुकावट न आए। ऐसे में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी चीज चुनी जो मेग्नेटिक फील्ड को मोड़ती है, इससे थोड़ी बिजली बनती रहती है।

    कैसे हुआ इसका प्रयोग?

    इससे बिजली बनती है या नहीं, इसको जांचने के लिए एक अंडरग्राउंड रूम का इस्तेमाल हुआ। वोल्टेज बहुत कम था, अंधेरे से भरी अंडरग्राउंड जगह में प्रयोग हुआ, जहां बाहरी शोर कम था। बाद में एक नॉर्मल जगह पर भी यह प्रयोग हुआ। यहां शोर ज्यादा था लेकिन नतीजा नहीं बदला। हालांकि, करंट मोड में भी बहुत कम करंट मापा गया। यह बिजली आम उपकरणों के लिए लाखों गुना कम है, लेकिन यह साबित जरूर हुआ कि इससे बिजली बनती है। भविष्य में बड़ी मात्रा में बिजली बनाने का काम किया जा सकता है।

    विज्ञानिकों में विवाद किस बात का?

    यह काम अभी शुरुआती चरण में है। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सिद्धांत गलत है और बहस जारी है। अगर यह सही साबित हुआ और बड़ा बनाया गया, तो दूर-दराज के सेंसर या वैज्ञानिक उपकरण बिना बैटरी के चल सकते हैं। कई छोटे सिलेंडर जोड़कर ज्यादा वोल्टेज बनाया जा सकता है। प्रोफेसर चिबा कहते हैं कि सबसे जरूरी है कोई दूसरी टीम इस प्रयोग को दोहराए या गलत साबित करे। अगर सफल हुआ, तो यह साफ और हमेशा उपलब्ध ऊर्जा का नया स्रोत बनेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।