म्यूजिक वीडियो की एक झलक शेयर करते हुए, शहबाज ने अपने फैंस से गाना देखने और अपना सपोर्ट दिखाने के लिए कहा। शहबाज ने एक BTS वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वो KGF वाले अवतार में नजर आ रहे थे लेकिन शूटिंग के समय उनका सेट ही गिर गया।
शहबाज का वीडियो, गिर गया सेट
शहबाज बदेशा ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें वो चलते हुए आ रहे थे और सेट ही गिर गया। फिर वो चौंककर खड़े हो गए। ये सारा सीन कैमरे में कैद हो गया। शहबाज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सेट गिरा है हौसला नहीं।’ उनकी बहन शहनाज ने इस पर मजे लेते हुए हंसने वाले इमोजी बनाए। कई लोगों को शहबाज की क्लिप पर खूब हंसी आई।
शहबाज KGF वाले स्टाइल में
शहबाज ने अपने नए प्रोजेक्ट की एक झलक म्यूजिक वीडियो से शेयर की है, जिसमें वह न केवल गाते हैं बल्कि एक्टिंग भी खुद ही कर रहे हैं। तस्वीर में, खून से लथपथ शहबाज तेज निगाहों से घूर रहे हैं, जो गाने की दिल दहला देने वाली कहानी का हिंट देती है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इसमें बहुत मेहनत लगी है। जरूर देखें। इसे मिस न करें! 19 जनवरी।’ फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं और पूरा वीडियो देखने के लिए बेताब हैं।
लोगों को अभी से आ रहा पसंद
शहबाज की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- भाई आपको पूरा सपोर्ट है। एक और ने लिखा- शानदार भाई। किसी ने कहा- माहौल कमाल का है। टीजर जबरदस्त है। पूरे गाने का बेसब्री से इंतजार है। रिमाइंडर सेट कर लो दोस्तों। 19 जनवरी! एक फैन ने कमेंट किया- क्या लुक है भाई। दूसरे ने लिखा- शानदार लुक। किसी ने कमेंट किया- मैं उनका फैन नहीं हूं, लेकिन जरूर देखूंगा। एक और ने लिखा- शहबाज भाई, आपकी मेहनत रंग लाएगी। टीजर कमाल का है और आपकी एक्टिंग भी जबरदस्त लग रही है। ऑल द बेस्ट।














