• Entertainment
  • शाहरुख का रियाद में जलवा, किंग खान पर फिदा ये एक्ट्रेस बनाने लगी उनका वीडियो, कैटी पेरी भी आईं नजर

    उस वक्त सभी देखते रह गए जब ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री मारी। शाहरुख कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज के साथ रियाद में जॉय अवॉर्ड्स के लैवेंडर कार्पेट पर वॉक करते नजर आए। कैटी पेरी और ‘स्क्विड गेम’ के फ्रंट मैन (Lee Byung-Hun) और सॉन्ग


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 18, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    उस वक्त सभी देखते रह गए जब ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री मारी। शाहरुख कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज के साथ रियाद में जॉय अवॉर्ड्स के लैवेंडर कार्पेट पर वॉक करते नजर आए। कैटी पेरी और ‘स्क्विड गेम’ के फ्रंट मैन (Lee Byung-Hun) और सॉन्ग गी यून (Lee Jung-jae) भी इस अवॉर्ड फंक्शन में नजर आए। लेकिन एक एक्ट्रेस तो शाहरुख को देख इस कदर फिदा हो गई कि वह अपने ही फोन में किंग खान का वीडियो बनाने लगी। साथ में ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन भी नजर आईं।

    जॉय अवॉर्ड्स के लैवेंडर कार्पेट और सेरिमनी का नजारा देखते ही बन रहा था। चारों तरफ अलग-अलग इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां और उनके बीच इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान, जिनका जॉय अवॉर्ड्स में डेब्यू था। वहां जाकर शाहरुख की खुशी का ठिकाना नहीं था। ‘गल्फ न्यूज’ के मुताबिक, वहां मीडिया से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘सऊदी अरब में जिस तरह से गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है, जो प्यार और सम्मान यहां के फैंस मुझे देते हैं, उससे मुझे बहुत प्यार है।’

    शाहरुख बोले- स्पेशल फील हो रहा है कि मेरा काम यहां पसंद किया जाता है

    शाहरुख ने आगे कहा, ‘यह देखकर और जानकर बहुत स्पेशल फील हो रहा है कि मेरा काम यहां पसंद किया जाता है। बहुत मजा आया। यहां के लोग, यहां का खाना और संस्कृति इस जगह को और भी खास बनाता है। यहां सभी बहुत प्यारे लोग हैं। मैंने यहां अपनी एक शॉर्ट फिल्म शूट की है, तो यहां की लोकेशंस मुझे बहुत पसंद हैं।’

    फैंस हुए शाहरुख पर फिदा, कहा- मुंबई से रियाद तक पर राज

    जैसे ही रियाद से शाहरुख खान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, फैंस क्रेजी हो गए और वो किंग खान के स्वैग और स्टाइल की तारीफ करने लगे। फैंस का कहना था कि शाहरुख खान ने मुंबई से रियाद तक, सबका दिल जीत लिया है। वो सही मायनों में किंग खान हैं।

    ट्यूनिशिया की एक्ट्रेस शाहरुख का बनाने लगी वीडियो

    सबसे मजेदार पल वह था, जब ट्यूनिशिया की एक्ट्रेस Hend Sabry शाहरुख खान को देख क्रेजी हो गईं और अपने मोबाइल फोन में उनका वीडियो बनाने लगीं। उनका वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हेंड सबरी ने कहा कि उनका शाहरुख पर हमेशा से क्रश रहा है। वह उन्हें बहुत पसंद करती हैं। ‘जवान’ में तो वह बहुत ही कमाल के लगे थे।

    ‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख खान, 2026 में रिलीज

    शाहरुख अब फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने शाहरुख को ‘पठान’ में डायरेक्ट किया था। ‘किंग’ में शाहरुख की बेटी सुहाना खान और एक्टर सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अगस्त या अक्टूबर 2026 में रिलीज हो सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।