शुभांगी अत्रे ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह शो में काम करते हुए डेढ़ साल से इसे छोड़ने का मन बना रही थीं। शुभांगी ने बताया कि वह ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में काम करते समय अकसर सोचती थीं कि ठीक है, अब आगे क्या? लेकिन कभी कोई कदम नहीं उठाया। उनकी बेटी ने ही उन्हें इस मशहूर टीवी सीरियल से आगे बढ़ने और कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया।
शुभांगी अत्रे ने बेटी के कारण छोड़ा ‘भाबीजी…’, वो ये बोली थी
शुभांगी बोलीं, ‘मेरी बेटी आशी। मैं हमेशा कहती हूं कि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है, और मेरी सबसे बड़ी आलोचक भी। तो वही मुझसे कहती थी कि मम्मा, अब आपको कुछ करना चाहिए, जैसे पुलिस ऑफिसर बनना, या कुछ ऐसा ही कुछ अलग करो।’ बेटी की बातों से शुभांगी को लगा कि अब आगे बढ़ने और कुछ ऐसा करने का समय आ गया है जो उन्हें चुनौती दे, और अब इस सीरियल को अलविदा कहने का सही समय है।’
‘शो में मेरी ग्रोथ नहीं हो रही थी’
शुभांगी अत्रे ने कहा कि ‘भाबीजी घर पर है!’ में काम करते हुए उन्हें ग्रो करने का मौका नहीं मिला। वह बोलीं, ‘मैं एक एक्ट्रेस के रूप में ग्रो नहीं कर पा रही थी। कमा रही थी, प्यार पा रही थी, लेकिन मेरे अंदर जो एक कलाकार की भूख है, कलाकार के अंदर जो वो एक रह जाता है कि मुझे कुछ और करना है।’ शुभांगी ने खुलासा किया कि उन्होंने एक्टिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है और जो भी काम मिलता, उसे करती रहीं। इतनी सफलता के बावजूद, नए किरदार निभाने और खुद को चुनौती देने की उनकी ललक ने ही उन्हें इस पॉपुलर टीवी शो को छोड़कर कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया।














