दरअसल, सना खान अपने पतिए मुफ्ति अनस सैयज के साथ इस पॉडकास्ट में रमजान महीने के बारे में गेस्ट से उनकी दिनचर्या पूछती हैं। इस पर्व के बारे में उनकी क्या सोच है, क्या यादें हैं, वह सब साझा की जाती हैं। अब ‘बिग बॉस 19’ के बसीर अली ने इसे शो में शिरकत की, जिसका एपिसोड कुछ समय बाद यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा।
सना खान और बसीर अली का वीडियो
अब इन तीनों का एक वीडियो सामने आया है, जहां ये पपाराजी के सामने पोज कर रहे हैं। बीच में अनस हैं और उनके दाएं हाथ पर सना और बाएं हाथ पर बसीर खड़े हैं। इसके बाद पैप्स ने एक फोटो सना और बसीर के साथ लेने के लिए कहा तो सना ने मना कर दिया, कहा, ‘नहीं मैं ऐसे फोटोज नहीं…।’
सना खान के वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
इसके बाद बसीर अली ने कहा, ‘हम लोग इतने ही डिस्टेंस पर रहेंगे। ये हमारा ग्रुप है।’ तीनों ने पोज दिया और वीडियो इंटरनेट पर आ गया। एक यूजर ने लिखा, ‘पराए मर्द के साथ पोज नहीं दूंगी लेकिन पैप्स को बिना पर्दे के बैक टू बैक पोज दूंगी।’ एक ने कहा, ‘बसीर ने सना के प्रति सम्मान दिखाया।’ एक ने लिखा, ‘दोनों को अपनी लिमिट्स पता हैं।’
सना खान के पति और बच्चे
बता दें कि सना खान ने 2020 में इंडस्ट्री छोड़ दी थी और मौलाना मुफ्ति अनस सैयद से गुपचुप निकाह कर लिया था इसके बाद उन्होंने 2023 और 2025 में बेटों को जन्म दिया और जिनका नाम सैयद तारिक जमील और सैयज हसन जमील रखा। वह धर्म की राह पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करती हैं और इसीलिए उन्होंने फिल्मों को टाटा-बाय-बाय कह दिया था।















