सना खान ने 21 नवंबर 2020 को मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया था और सबको चौंका दिया था। क्योंकि इस बारे में उन्होंने पहले कभी कोई जानकारी साझा नहीं की थी। गुपचुप तरीके से उन्होंने नए सफर की शुरुआत कर ली थी। अब रश्मि के पॉडकास्ट में बताया है कि अनस से शादी करने का फैसला लाइफ के सबसे बेस्ट डिसीजन्स में से एक है।
सना खान ने अपनी शादी सीक्रेट क्यों रखी?
सना ने कहा, ‘जब हमने शादी करने के बारे में फैसला किया तो ज्यादा लागों को नहीं बताया। मेरे परिवार के सदस्यों और कुछ और लोग इस बारे में जानते थे। मैं दिल से उनसे शादी करना चाहती थी। क्योंकि मेरे लिए शांति सबसे ज्यादा जरूरी थी लेकिन मैंने अपनी शादी की बात कई लोगों को नहीं बताई क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि कोई मेरा मन बदल दे।’
सना खान ने किसी को नहीं बताया दूल्हे का नाम
शादी के बारे में पूर्व एक्ट्रेस ने बताया, ‘हमारी शादी जब पक्की हुई तो ये टॉप सीक्रेट था। मेरे मम्मी-पापा के ्लावा किसी को भी इस बारे में पता नहीं था। यहां तक कि कोई दूल्हे का नाम तक नहीं जानता था। जब मैं मेंहदी लगवा रही थी तो मेंहदी वाले ने दूल्हे का नाम पूछा तो तो मैंने उससे वो जगह खाली छोड़ने के लिए कहा था कि बाद में लिख लेंगे।’














