• International
  • सांस नहीं ले पा रही हूं… बांग्‍लादेशी छात्र नेता हादी की मौत के बाद ढाका में मीडिया दफ्तरों को लगाई आग, पत्रकार ने बताई आंखों देखी

    ढाका: बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद अराजकता का माहौल है। रात भर राजधानी ढाका समेत देश के कई हिस्सों में हल्ला हंगामा और हिंसा जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने डेली स्टार, प्रथोम आलो समेत बड़े अखबारों के दफ्तरों को निशाना बनाया है, जिससे कई पत्रकार रात भर अंदर ही फंसे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 19, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद अराजकता का माहौल है। रात भर राजधानी ढाका समेत देश के कई हिस्सों में हल्ला हंगामा और हिंसा जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने डेली स्टार, प्रथोम आलो समेत बड़े अखबारों के दफ्तरों को निशाना बनाया है, जिससे कई पत्रकार रात भर अंदर ही फंसे रहे। इस अराजक हालात के बीच डेली स्टार की रिपोर्टर जायमा इस्लाम ने शुक्रवार तड़के फेसबुक पर एक परेशान करने वाला मैसेज पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना की आपबीती बताई है। उन्होंने लिखा है कि आगजनी की वजह से बहुत ज्यादा धुंआ भर गया था।

    उन्होंने लिखा है कि “मैं अब सांस नहीं ले पा रही हूं। बहुत ज़्यादा धुआं है। मैं अंदर हूं। तुम लोग मुझे मार रहे हो।” आपको बता दें कि बांग्लादेश में ये प्रदर्शन 32 साल के छात्र नेता और इंकलाब मंच प्लेटफॉर्म के प्रवक्ता और बांग्लादेश में होने वाले नेशनल चुनावों में उम्मीदवार उस्मान हादी की हत्या के बाद शुरू हुए हैं। उस्मान हादी की 12 दिसंबर को ढाका में कैंपेन करते समय नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था।

    बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन, पत्रकार की आंखो देखी
    उस्मान हादी की मौत की खबर सार्वजनिक होते ही ढाका समेत देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया संस्थानों पर आरोप लगाया कि वे भारत समर्थक हैं और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पक्ष में काम कर रहे हैं, जो अगस्त 2024 में सत्ता से बेदखल होने के बाद भारत चली गई थीं। समाचार एजेंसी AFP ने रिपोर्ट किया है कि “राजधानी में कई इमारतों में आग लगा दी गई, जिनमें देश के दो प्रमुख अखबारों के दफ्तर भी शामिल थे और कर्मचारी अंदर फंस गए।” एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि डेली स्टार के दफ्तर में लगी आग पर सुबह करीब 1.40 बजे काबू पा लिया गया था, लेकिन 27 कर्मचारी अभी भी अंदर फंसे थे। स्टार के एक और रिपोर्टर अहमद दीप्तो ने AFP को बताया कि पत्रकारों ने बिल्डिंग के पिछले हिस्से में शरण ली थी और वे बाहर प्रदर्शनकारियों को नारे लगाते सुन सकते थे।

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हादी की मौत को “देश के लिए अपूरणीय क्षति” बताया है और शनिवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। सरकार ने विशेष प्रार्थनाओं और झंडे आधे झुकाने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है और दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी की गई हैं। वहीं, गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए इनाम घोषित किया गया है। हालांकि ढाका, चट्टोग्राम और राजशाही जैसे शहरों में सुरक्षा बल तैनात हैं, फिर भी देर रात तक हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि हिंसा पर जल्द काबू नहीं पाया गया, तो यह बांग्लादेश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और प्रेस की स्वतंत्रता दोनों के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।