साजिद खान का एक्सीडेंट शूट के दौरान एकता कपूर के प्रोडक्शन के सेट पर हुआ था। तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां सर्जरी की गई थी। साजिद की बहन फराह खान ने तब उनकी सेहत की जानकारी देते हुए बताया था कि साजिद की हालत स्थिर है और सुधार हो रहा है। और अब साजिद खान व्हीलचेयर पर नजर आए।
साजिद खान ने बताया- एक टांग टूटी, एक की सर्जरी हुई
साजिद खान से जब पूछा गया कि वह कैसे हैं और उनकी सेहत कैसी है, तो उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘दिख रहा है तेरेको कैसा हूं। एक्सीडेंट हो गया यार। एक टांग में सर्जरी हुई है और एक टांग में फ्रैक्चर हो गया।’ फोटोग्राफर्स और पपाराजी साजिद को जल्द ठीक होने की दुआएं दीं।
फिर साजिद खान ने बताया कि वह जल्द ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं ताकि फटाफट पर काम पर लौट सकें। वह बोले, ‘वही कोशिश कर रहा हूं। इसीलिए व्हीलचेयर में ही ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के सेट पर आ गया।’
‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ कब और कहां देखें?
‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ की बात करें, तो इसे अक्षय कुमार होस्ट करेंगे। यह 27 जनवरी को प्रीमियर होगा, और सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही इसके सभी एपिसोड्स ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी स्ट्रीम किए जाएंगे।
अक्षय कुमार की टीवी पर वापसी, ये शोज कर चुके होस्ट
अक्षय की बात करें, तो वह टीवी पर पहले भी होस्ट बनकर आ चुके हैं। उन्होंने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ के कई सीजन होस्ट किए थे। इसके अलावा साल 2010 में ‘मास्टरशेफ इंडिया’ होस्ट किया। इससे पहले साल 2004 में उन्होंने ‘सेवेन डेडली आर्ट्स विद अक्षय कुमार’ भी होस्ट किया था। और अब ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के जरिए टीवी पर होस्ट बनकर वापसी कर रहे हैं।















