पीपिंग मून के साथ एक पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि मोटी रकम मिलने के बावजूद उन्होंने कभी तंबाकू ब्रांडों का प्रचार क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी सेहत ही मेरी सफलता का कारण है। मेरे शरीर ने ही सुनील शेट्टी को फिल्म जगत में मौका दिया है। अगर मैं इसे अपनी पवित्र जगह नहीं मानूंगा, तो मैं खुद के साथ अन्याय करूंगा। मैं अपने बच्चों के लिए क्या विरासत छोड़ जाऊंगा? सिनेमा या बॉक्स ऑफिस के लिहाज से आज शायद मैं उतना सही न रहूं, लेकिन आज भी 17 से 20 साल के युवा मुझे इतना प्यार और सम्मान देते हैं। यह अविश्वसनीय है।’
सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का ऑफर
उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने 40 करोड़ रुपये का तंबाकू का ऐड ठुकरा दिया और कहा, ‘मुझे तंबाकू के ऐड के लिए 40 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी, और मैंने उन्हें देखकर कहा, ‘क्या आपको सच में लगता है कि मैं इसके झांसे में आ जाऊंगा?’ मैं नहीं आऊंगा। शायद मुझे उस पैसे की जरूरत थी, लेकिन नहीं। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिस पर मुझे विश्वास न हो, क्योंकि इससे अहान, अथिया और राहुल, और हम सब पर दाग लग जाएगा। उसके बाद तो कोई मुझसे कॉन्टैक्ट करने की हिम्मत भी नहीं करेगा।’
अजय देवगन ने किया नजरअंदाज, अक्षय ने मांगी माफी
अक्षय कुमार और अजय देवगन को पान मसाला ब्रांड का ऐड करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस का माननाथा कि फिटनेस को लेकर जागरुक रहने वाले अक्षय को तंबाकू ब्रांड का ऐड नहीं करना चाहिए। जहां अजय ने आलोचना को नजरअंदाज किया, वहीं अक्षय ने बाद में अपने फैंस से माफी मांगी।
सुनील शेट्टी की फिल्में
सुनील शेट्टी के काम की बात करें, तो वो अगली बार ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। यह फिल्म ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा है और इसमें परेश रावल, अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, लारा दत्ता, रवीना टंडन और दिशा पाटनी सहित कई कलाकार हैं। फिल्म पहले पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस साल के अंत में रिलीज होगी। इसके अलावा, वह अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ प्रियदर्शन की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में भी काम कर रहे हैं।













