सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सिंगर खुद को बहुत भाग्यशाली बता रहे हैं क्योंकि साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ में उन्हें गाने का मौका मिला था और आज 29 साल बाद भी ‘बॉर्डर-2’ में गाने का मौका मिला है। वीडियो में सिंगर कहते हैं, “1997 में मैं पहली बार बॉर्डर के प्रीमियर में गया था और अब दोबारा इस फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने का मौका मिला है। कभी सोचा नहीं था कि ये जर्नी इतनी प्यारी, खूबसूरत और लंबी जाएगी।
सोनू निगम ने ‘बॉर्डर 2’ के बारे में बनाया वीडियो
उन्होंने आगे कहा, ‘बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि देशभक्ति की सच्ची कहानी है। फिल्म में उन सभी सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उसी जोश और ईमानदारी के साथ उतारा गया है जो युद्ध के मैदान में होती हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर से लेकर सभी स्टार्स ने बहुत मेहनत की है और हमने कोशिश की है कि बॉर्डर के आइकॉनिक गाने, जो फिल्म की आत्मा हैं, उन्हें फिल्म में पहले के जैसे रखा जाए।’
जावेद अख्तर के बयान पर सोनू निगम
जावेद अख्तर के बयान का जिक्र करते हुए सोनू ने कहा, ‘जावेद साहब ने फिल्म के गानों को रिक्रिएट करने पर जो कहा है वो बिल्कुल सही है क्योंकि पुराने गानों को दोबारा इस्तेमाल करना उतना अच्छा नहीं है, पर क्या करें, बॉर्डर अगर फौजी है, तो ‘संदेशे आते हैं’, उसकी वर्दी है। इस गाने के बिना बॉर्डर फिल्म की कल्पना की ही नहीं जा सकती। उन्होंने आगे कहा, ‘हम जावेद साहब को अपना गुरु मानते हैं और उन्होंने कहा कि फिल्म में नए गाने होने चाहिए, इसलिए मिट्टी के बेटे गाना देश के लिए और फिल्म के लिए एक नया तोहफा है।’














