5 मार्च 2027 को रिलीज होगी ‘स्पिरिट’
‘स्पिरिट’ अब 5 मार्च 2027 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने नए साल के मौके पर फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया था, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी थी। पोस्टर में प्रभास जख्मी हालत में दिखे थे, उनके शरीर पर कई बैंडेज लगी थीं और गहरे घाव थे। वहीं तृप्ति, प्रभास के मुंह में लगी सिगरेट जला रही थीं। तभी से फैंस फिल्म की रिलीज डेट जानने के लिए बेचैन थे, और अब फाइनली यह आ चुकी है।
संदीप रेड्डी वांगा ने ‘स्पिरिट’ की कमाई को लेकर किया था ये दावा
‘स्पिरिट’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है, तो वहीं भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और प्रभाकर रेड्डी वांगा प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है, जो खुद संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में बताया था। साथ ही दावा किया था कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये कमाएगी।
संदीप रेड्डी वांगा ने बताया था कैसे आया था ‘स्पिरिट’ का आइडिया
‘इंडियाटुडे’ की 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा ने यह भी बताया था कि उन्हें ‘स्पिरिट’ का आइडिया कैसे आया था। उन्होंने कहा था कि ‘एनिमल’ से पहले उन्हें प्रभास के साथ एक हॉलीवुड रीमेक करने का ऑफर मिला था। हालांकि, संदीप रेड्डी वांगा ने जवाब दिया कि जब उन्हें कोई ओरिजनल आइडिया मिलेगा, तभी वह प्रभास से संपर्क करेंगे। फिर ‘एनिमल’ का स्क्रीनप्ले लिखने के दौरान संदीप रेड्डी वांगा को आइडिया आया। इसके बाद उन्होंने प्रभास को फोन करके स्क्रिप्ट सुनाई। प्रभास मान गए।
2021 में हुआ था ‘स्पिरिट’ का ऐलान, इन भाषाओं में होगी रिलीज
मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनी ‘स्पिरिट’ को हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। ‘स्पिरिट’ फिल्म का ऐलान साल 2021 में किया गया था और यह प्रभास के करियर की 25वीं फिल्म होगी।













