इजरायली सेना ने मौत की पुष्टि की
31 अगस्त को इजरायली सेना (IDF) और शिन बेट (इजरायली सुरक्षा एजेंसी) दोनों ने अबू ओबैदा की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन हमास ने अब तक इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की थी। आतंकी संगठन हमास ने मोहम्मद सिनवार, हखम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा, मुहम्मद शबाना और राद साद की मौत की भी पुष्टि की। नए प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उसने पिछले प्रवक्ता, जिसका कानूनी नाम हुथैफा समीर अब्दुल्ला अल-कहलाउट है, से “अबू ओबैदा” का उपनाम “विरासत में” लिया है, जिसका मतलब है “उपासकों का पिता”।
हमास नेता का चुनाव
यह घोषणा हमास के अंदर होने वाले नेतृत्व चुनाव की खबरों के सामने आने के तुरंत बाद हुई है। माना जा रहा है कि खलील अल-हय्या और खालिद मशाल इस दौड़ में सबसे आगे हैं। इजरायल ने हमास के प्रमुख इस्माइल हनियेह को 31 जुलाई 2025 को ईरान की राजधानी तेहरान में मार गिराया था।
अबू ओबैदा कौन था
अबू ओबैदा अपने वीडियो में हमेशा लाल केफिया लपेटे रहता था। केफिया एक परंपरागत फिलिस्तीनी स्कार्फ है। ओबैदा अपने वीडियो में कुरान की आयत को हमेशा बैकग्राउंड में रखता था। वह हमास की सैन्य कार्रवाइयों और उससे जुड़ी जानकारियों को अपने समूह से जुड़े टेलिग्राम चैनल पर शेयर करता था। अबू ओबैदा को 2006 में अल कसम ब्रिगेड का प्रवक्ता बनाया गया था।













