करीना कपूर खान ने कहा कि साल 2025 बहुत ही मुश्किलों भरा रहा और वह उन सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हैं, जो इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहे। मालूम हो कि करीना और सैफ फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं, लेकिन कहां गए हैं, यह पता नहीं चल पाया है।
करीना का भावुक पोस्ट- हम बहुत रोए, हमने प्रार्थना की और अब यहां हैं
करीना ने सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम बैठकर इस बात पर विचा कर रहे हैं कि हम साल के आखिरी दिन तक पहुंच गए हैं… हमने यहां तक का सफर तय किया है। 2025 हमारे लिए, हमारे बच्चों और हमारे परिवारों के लिए एक मुश्किल साल रहा है। लेकिन हमने सिर ऊंचा करके, हंसते हुए और हिम्मत बनाए रखते हुए इसका सामना किया। हम बहुत रोए, हमने प्रार्थना की और अब हम यहां हैं। 2025 ने हमें सिखाया कि इंसान का स्वभाव निडर होता है, प्यार हर चीज पर विजय प्राप्त करता है और बच्चे हमारी सोच से कहीं ज्यादा बहादुर होते हैं।’
‘फैंस, दोस्तों का शुक्रिया, भगवान के हाथ जोड़ते हैं कि…’
करीना ने आगे लिखा है, ‘हम अपने फैंस, दोस्तों और उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने हमारा साथ दिया और हमारा सपोर्ट करते रहे। और सबसे बढ़कर भगवान का हाथ जोड़कर शुक्र अदा करते हैं। हम नए जोश, अपार कृतज्ञता, सकारात्मकता और अपने काम के प्रति अटूट जुनून के साथ 2026 में प्रवेश कर रहे हैं… जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, चार दी कला। सभी को नए साल की शुभकामनाएं।’
सैफ अली खान पर हमला कब हुआ था?
मालूम हो कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी 2025 की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी स्पाइनल सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की गई। सैफ को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। सैफ की पांच घंटे तक सर्जरी चली थी। उनके शरीर से चाकू का टूटा टुकड़ा निकाला गया था। जिस शख्स सैफ के घर में घुसा था, उसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई थी। वह चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था।















