• Sports
  • हार्दिक पंड्या को मां पढ़ाती थी ट्यूशन, बेटा अब ऑस्ट्रेलिया में मचा रहा बवाल, आते ही लगाए लगातार 3 छक्के

    नई दिल्ली: भारतीय मूल के बल्लेबाज जेर्सिस वाडिया ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपने दूसरे ही मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए ब्रिसबेन हीट के खिलाफ पहले तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर 22 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और उन्हें हार्दिक पंड्या और


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय मूल के बल्लेबाज जेर्सिस वाडिया ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपने दूसरे ही मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए ब्रिसबेन हीट के खिलाफ पहले तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर 22 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और उन्हें हार्दिक पंड्या और निकोलस पूरन जैसे बड़े छक्के मारने वाले खिलाड़ियों से भी तारीफ मिली।

    हार्दिक पंड्या ने किया मैसेज

    वाडिया ने खुद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं हर गेंद पर छक्का मारना चाहता था। यह बस अपने कौशल पर भरोसा करने और जितना हो सके आक्रामक रहने के बारे में था। किस्मत से, मैं तीन छक्के मार सका, जो अच्छा था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह सचमुच अविश्वसनीय रहा है। पहले कुछ दिनों में मेरा इंस्टाग्राम बस धमाका कर रहा था। मुझे भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों से बहुत सारे संदेश मिले। मुझे हार्दिक पंड्या और निकोलस पूरन जैसे शीर्ष क्रिकेटरों से भी कुछ संदेश मिले। यह अभी भी मेरे दिमाग में नहीं उतरा है। मुझे अभी भी हर मिनट नोटिफिकेशन मिल रहे हैं। यह अद्भुत है कि ऐसी कोई चीज आपके पूरे दृष्टिकोण और आपके आसपास के पूरे माहौल को कैसे बदल सकती है।’

    हार्दिक लेते थे मां से ट्यूशन

    हार्दिक पंड्या कनेक्शन सिर्फ संदेशों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दोनों परिवारों का एक लंबा इतिहास रहा है। बड़े होते हुए हार्दिक वाडिया की मां से ट्यूशन लेते थे और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने शुरुआती दिनों में मुंबई में उनके घर पर भी रहे थे। हार्दिक के दिवंगत पिता हिमांशु वाडिया परिवार के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत थे। वाडिया ने बताया, ‘वे (क्रुणाल और हार्दिक) हमारे करीबी पारिवारिक मित्र हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वे मुझसे बहुत सीनियर हैं। जब हार्दिक टीम में आए थे, तो मैंने देखा कि उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की। वे हमारे घर के मैदान पर अभ्यास करते थे। उनकी जिंदगी बदलते देखकर मुझे उम्मीद मिली कि मैं भी यह हासिल कर सकता हूं। मेरे पिता, मेरे चाचा और मेरे दादाजी हार्दिक के पिताजी के अच्छे दोस्त थे। यह एक अच्छा पारिवारिक जुड़ाव है। जिस व्यक्ति की मैं बचपन से प्रशंसा करता था, उससे पहचाना जाना अच्छा लगा।’

    बड़ौदा के लिए खेला क्रिकेट

    24 वर्षीय वाडिया ने बड़ौदा के लिए अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेला, जिसके बाद वे एडिलेड चले गए। वाडिया के पिता दिलजान वाडिया, मुंबई में रहने वाले एक बॉलीवुड अभिनेता हैं, लेकिन यह उनके क्रिकेट के प्रति जुनूनी दादा नेविल वाडिया थे जिन्होंने 16 साल पहले माइनर क्रिकेट में शतक बनाकर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया था। वाडिया ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा, ‘मेरे दादाजी ने मुझे चार साल की उम्र में एक गेंद फेंकी थी और मैंने उसे वापस मारा था। वह पहला मौका था जब मैंने गेंद को ठीक से मारा था और मैं बहुत खुश था।’

    भारत से है परिवार का नाता

    अपनी जड़ों के बारे में बात करते हुए, वाडिया ने अपने दादाजी के क्रिकेट पर प्रभाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार भारत से है। वे सब भारत में हैं। मेरे माता-पिता मुंबई से हैं। मैं हिंदी अच्छी तरह बोल सकता हूं, गुजराती अच्छी तरह बोल सकता हूं और थोड़ी मराठी भी बोल सकता हूं लेकिन बहुत साफ नहीं।’ उन्होंने आगे बताया, ‘मेरा सारा जूनियर क्रिकेट बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ हुआ। वहीं मेरे दादा-दादी अभी भी रहते हैं। मैं अपने दादा-दादी के साथ ही रहा और खेला क्योंकि मेरे माता-पिता मुंबई में काम करते थे। उनके लिए मुझे ट्रेनिंग पर ले जाना बहुत मुश्किल था। मेरे दादाजी बहुत उत्साही थे और चाहते थे कि मैं क्रिकेटर बनूं। वह मेरे लिए सब कुछ थे। उनके पास सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में शतक बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है, इसलिए क्रिकेट हमारे परिवार में थोड़ा बहुत चलता है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।