• Sports
  • हार मिली तो फिर से गंदी हरकत, नंबर-1 प्लेयर ने दिया कैमरामैन को धक्का, देखें Video

    नई दिल्ली: शतरंज की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपनी चालों के लिए नहीं बल्कि अपने गुस्से के लिए। FIDE वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप 2025 के दौरान कार्लसन का आपा खोना चर्चा का विषय बना हुआ है। हार की निराशा और कैमरे पर निकला


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 28, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: शतरंज की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपनी चालों के लिए नहीं बल्कि अपने गुस्से के लिए। FIDE वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप 2025 के दौरान कार्लसन का आपा खोना चर्चा का विषय बना हुआ है।

    हार की निराशा और कैमरे पर निकला गुस्सा

    शनिवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैग्नस कार्लसन का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। जब वे रूस के व्लादिस्लाव आर्टेमिव से हार गए, तो उनकी निराशा गुस्से में बदल गई। खेल हॉल से बाहर निकलते समय उनके सामने एक कैमरा आ गया, जिसे कार्लसन ने झटके से धक्का देकर हटा दिया और वहां से चले गए। ChessBase India द्वारा साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पांच बार के विश्व चैंपियन का यह व्यवहार खेल प्रेमियों को हैरान कर रहा है।

    विवादों से भरा रहा चैंपियनशिप का आगाज

    यह इस टूर्नामेंट में कार्लसन से जुड़ी पहली विवादास्पद घटना नहीं थी। प्रतियोगिता के पहले दिन भी उन्होंने अधिकारियों और साथी खिलाड़ियों को काफी देर तक इंतजार कराया था, जिससे खेल शुरू होने में देरी हुई थी। दूसरे दिन की शुरुआत में 0.5/2 के खराब स्कोर ने उन पर मानसिक दबाव बढ़ा दिया था। जब वे आर्टेमिव से हारे, जो उस समय तालिका में शीर्ष पर थे, तो कार्लसन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।

    दबाव का असर

    शतरंज जैसे शांत और एकाग्रता वाले खेल में कार्लसन का यह व्यवहार खेल भावना पर सवाल खड़े करता है। हालांकि, खेल विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों पर जीत का काफी ज्यादा दबाव होता है। हार का सामना करना किसी भी पेशेवर खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो सकता है, लेकिन कैमरे और जनता की नजर में होने के कारण उनसे अच्छे व्यवहार की उम्मीद की जाती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।