दरअसल, हाल ही में फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला गाना ‘हम तो तेरे लिए ही’ आउट हुआ था। जिसमें शाहिद और तृप्ति की लव स्टोरी देखने को मिली थी। कई यूजर्स ने दावा किया कि ये किरदार हुसैन उस्तरा और अशरफ खान उर्फ सपना दीदी पर आधारित है। अब ‘न्यूज 18’ से बातचीत में सनोबर ने खुलासा किया है और बताया है कि फिल्म में जो कहानी दिखाई गई है, वो गलत है।
‘ओ रोमियो’ के मेकर्स पर बरसीं गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी
गैंगस्टर की बेटी ने कहा, ‘मेरे पापा ने सपना दीदी को ट्रेन्ड किया था। वह उनके लिए बहन की तरह थीं। वह हमारे घर और ऑफिस तक आती थीं।’ उन्होंने कहा कि न तो उनके पिता और न ही सपना दीदी गैंगस्टर थे। ‘ओ रोमियो बाबा पर आधारित है। टीजर में कहा गया है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि किस आदमी पर ये फिल्म आधारित है। मेरे पिता गैंगस्टर नहीं थे। हुसैन उस्तरा ने कई लोगों की मदद की थी। वह शहर को साफ करना चाहते थे और गैंगस्टर को हटाना चाहते थे। वह क्रिमिनल नहीं थे। आपको उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिलेगा। दिक्कत यही है कि फिल्म में उनकी कैसी इमेज दिखाई गई है।’
सपना दीदी के बारे में हुसैन उस्तरा की बेटी बोलीं
सनोबर ने आगे कहा, ‘सपना दीदी का कोई नहीं था। उनके पति को जब मार दिया गया, तो वह अकेली थीं। उनकी कोई औलाद नहीं थी। वह हर किसी के पास मदद मांगने के लिए जाती थीं कि शहर को अपराध मुक्त कर दो। लेकिन सिर्फ मेरे बाबा ही थे, जिन्होंने उनकी मदद की थी। दोनों ने अपराधियों के खिलाफ काम किया था। उनका तरीका गलत था लेकिन ऐसा 28 साल पहले हुआ था। उनके परिवार के नाते, हमारी चिंता इतनी है कि उनकी इमेज खराब हो रही है। ये पैसों की बात नहीं है। मेरे पहले नोटिस में ऐसा कुछ भी जिक्र नहीं किया गया है।’
‘ओ रोमियो’ के मेकर्स को फिर भेजेंगी लीगल नोटिस
सनोबर ने कहा है कि उन्होंने फिल्म की टीम को धमकी देने के आरोप में एक और लीगल नोटिस भेजने का मन बना लिया है। ‘उन्होंने दावा किया है कि मैं उनको धमका रही हूं। ये पूरी तरह से गलत है। मैं कानून का सहारा लूंगी और इस मैटर से डील करूंगी। कितना बुरा आरोप लगा रहे हैं। अगर मैं कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रही हूं तो ये धमकाना कैसे हुआ? पिछले तीन महीने में मैं उनके संपर्क में रही हूं। लेकिन वो हर चीज से इनकार कर रहे हैं।’
हुसैन उस्तरा की बेटी को लोग कर रहे मैसेज
सनोर ने आगे कहा, ‘उन लोगों ने हमारे पहले लीगल नोटिस का सिर्फ जवाब दिया। आखिरी वाले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन हम ये कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे। बाबा के बारे में फिल्म में जो नकारात्मक रूप से दिखाया गया है, हमें वो सही नहीं लगी। हम बुरी तरह प्रभावित हैं। हमें लोगों के मैसेज आ रहे हैं। पूछ रहे हैं कि बताओ क्या ये ही है तुम्हारे बाबा की कहानी। हम बहुत सारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।













