‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का जो पहला रिव्यू आया है, उसके मुताबिक, यह फिल्म बहुत ही जबरदस्त है और एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ती। फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सितारे शामिल हुए थे, जिनमें खुद आमिर और वीर दास के अलावा सुनील ग्रोवर, तृप्ति डिमरी, इमरान खान, आमिर की बहनें और गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट, कुणाल खेमू और सोनाली बेंद्रे शामिल थीं। फिल्म हर किसी को पसंद आई, और अब इसका पहला रिव्यू सामने आया है।
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का कैसा है पहला रिव्यू?
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के लिए रिव्यू में लिखा है, ‘मैंने लाइटबॉक्स प्रीव्यू थिएटर में फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ देखी। मुझे एक मनोरंजक जासूसी कॉमेडी की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म देखकर मैं सचमुच इम्प्रैस हो गया। ‘हैप्पी पटेल’ दो घंटे की है और ये एक ऐसी फिल्म है, जो कहीं भी न तो बोझिल लगती है और ना ही उबाऊ। सबसे जरूरी बात ये है कि फिल्म आखिर तक आपको एंटरटेन करती है।’
पहले और दूसरे पार्ट में ये है खास
रिव्यू में आगे यह भी बताया है कि फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट कैसा है और किसकी क्या खासियत है। इसमें लिखा है, ‘पहला पार्ट- कमाल की स्पीड है, स्लो बिल्कुल नहीं है। हंसी से लबरेज है और सीन्स एकदम चालाकी से सेट किए गए हैं। वहीं दूसरा पार्ट बहुत ही कमाल का है। इसमें हैरतअंगेज और तीखे ट्विस्ट के साथ कई रोमांचक मोड़ हैं। वीर दास और अमोघ रानादिवे की राइटिंग इस फिल्म की रीढ़ है। पहले सीन से लेकर आखिरी फ्रेम तक, स्क्रीनप्ले आपको बांधे रखता है।’
देखिए ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर:
वीर दास फिल्म की आत्मा, आमिर खान भी दमदार
‘हैप्पी पटेल’ में वीर दास और बाकी सबकी एक्टिंग कैसी है, इस बारे में रिव्यू में लिखा है, ‘वीर दास इस फिल्म की आत्मा हैं। उनकी वजह से हैप्पी पटेल पर प्यार भी आता है, गुस्सा और चिड़चिड़ाहट भी तो वहीं वह हंसाता भी है। उनकी कॉमिक टाइमिंग एकदम कमाल की है और जब फिल्म की कहानी अलग पड़ाव पर पहुंचती है, तो वीर दास जिस तरह से अपने क्राफ्ट और इमोशन्स को शिफ्ट करते हैं, वह हैरान कर देता है। वहीं, फिल्म में आमिर खान की उपस्थित पूरे नैरेटिव को और गहरा और दमदार बना देती है।’
इमरान खान बटोर ले गए लाइमलाइट
‘इमरान खान ने हैरान कर दिया है। उन्होंने अपना रोल बेहद शांत और विनम्रता के साथ-साथ आत्मविश्वास से निभाया है और यह झलकता भी है। इमरान एक तरह से सीन स्टीलर हैं, यानी वह जिस सीन में भी होते हैं, उसे चुरा लेते हैं और पूरी लाइमलाइट बटोर ले जाते हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और नैचुरल ह्यूमर दिल जीत लेता है।
वीर दास की पिछली फिल्में
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का कुछ समय पहले जब ट्रेलर रिलीज किया गया था, तो भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसमें वीर दास एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आए। फिल्म में वह एक मिशन पर निकले एक जासूस के रोल में हैं। वहीं आमिर खान का भी एकदम अनोखा किरदार है। वीर दास की बात करें, तो पिछली बार वह 2022 में आई फिल्म ‘द बबल’ में नजर आए थे, और उससे पहले 2017 में ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में दिखे थे। अब काफी समय बाद वह ‘हैप्पी पटेल’ में नजर आएंगे।














