• Entertainment
  • ‘होमबाउंड’ Oscars 2026 की रेस से हुई बाहर, भारत को लगा झटका, इन 3 फिल्मों को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

    भारत को इस बार ऑस्कर्स में बड़ा झटका लगा है। ऑस्कर्स 2026 के नॉमिनेशन्स का 22 जनवरी की शाम 7 बजे ऐलान किया गया। हर भारतवासी की नजरें ‘होमबाउंड’ पर टिकी थीं, पर यह फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। इससे करोड़ों भारतीयों का सपना टूट गया है। ‘होमबाउंड’ को भारत की


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    भारत को इस बार ऑस्कर्स में बड़ा झटका लगा है। ऑस्कर्स 2026 के नॉमिनेशन्स का 22 जनवरी की शाम 7 बजे ऐलान किया गया। हर भारतवासी की नजरें ‘होमबाउंड’ पर टिकी थीं, पर यह फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। इससे करोड़ों भारतीयों का सपना टूट गया है। ‘होमबाउंड’ को भारत की तरफ से इस बार ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री चुना गया था। यह बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटिगरी में टॉप-15 में जगह बनाने में कामयाब रही थी। इस कैटिगरी के लिए दुनियाभर की 86 फिल्मों में से 15 बेस्ट फिल्में चुनी गई थीं।

    ‘लगान’ के बाद से किसी भारतीय फिल्म ने नहीं जीता ऑस्कर

    साल 2001 में आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था, और तभी से इस कैटिगरी में अन्य कोई भारतीय फिल्म नहीं जीत पाई थी। अब ‘होमबाउंड’ से उम्मीदें थीं, पर ये धाराशायी हो गई हैं। ‘होमबाउंड’ को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं। फिल्म की हर तरफ खूब तारीफ हुई और दुनियाभर में इसे खूब पसंद किया गया। पर यह ऑस्कर्स में नॉमिनेशन नहीं पा सकी।

    ऑस्कर्स में भारत का सफर, 26 साल से कोई फिल्म नहीं जीती, पर इन्हें मिला अवॉर्ड

    अगर ऐसा हो जाता, तो 26 साल बाद किसी भारतीय फिल्म को ऑस्कर मिलता। साल 2001 में आमिर खान की फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म की कैटिगरी में ऑस्कर जीता था। तब इस कैटिगरी का नाम ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ था। हालांकि, भारत की The Elephant Whisperers ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता था। इसके अलावा एसएस राजामौली की RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर कैटिगरी में ऑस्कर जीता था। लेकिन फिल्मों के मामले में भारत के लिए ऑस्कर्स में चैलेंजिग सफर रहा है। सबसे पहले साल 1957 में फिल्म ‘मदर इंडिया’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता, उसके बाद 1988 में ‘सलाम बॉम्बे’ और फिर 2001 में आमिर खान की ‘लगान’। तब से जो सूखा है, वह अब तक जारी है।

    यहां देखिए ‘होमबाउंड’ का ट्रेलर:

    ऑस्कर से चूकी पर ‘होमबाउंड’ ने कमाईं ये उप्लब्धियां

    ‘होमबाउंड’ बेशक ऑस्कर जीतने से चूक गई, पर इसने अपने नाम कई उपलब्धियां दर्ज की हैं। यह फिल्म साल 2025 में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड्स में सेकंड रनर-अप रही थी। इसे कान फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया था और जमकर तारीफें हुई थीं। साथ ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में भी ‘होमबाउंड’ का डंका बजा था

    इन 3 फिल्मों को ऑस्कर्स में मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

    वहीं, ‘फ्रेंकस्टीन’, ‘सिनर्स और ‘वन बैटल ऑफ्टर अनदर’ को ऑस्कर्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। ‘होमबाउंड’ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में नॉमिनेटेड थी। यह बाहर हो चुकी है और जिन्हें नॉमिनेशन मिला है, वो फिल्में हैं- The Secret Agent
    Brazil, It Was Just An Accident, France, Sentimental Value, Norway, Sirat, Spain, The Voice Of Hind, Rajab, Tunisia

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।