• Technology
  • अंतरि‍क्ष में टक्‍कर का डर, एलन मस्‍क की स्‍टारलिंक उठाने जा रही बड़ा कदम, सैटेलाइट इंटरनेट के लिए ये कैसी तैयारी?

    Elon Musk Starlink : सैटेलाइट इंटरनेट के क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी स्‍टारलिंक एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस साल यानी 2026 से वह अपने सैटेलाइटों को पृथ्‍वी के नजदीक लाने की तैयारी कर रही है। अंतरिक्ष में टक्‍कर के डर से यह कदम उठाया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी स्‍टारलिंक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Elon Musk Starlink : सैटेलाइट इंटरनेट के क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी स्‍टारलिंक एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस साल यानी 2026 से वह अपने सैटेलाइटों को पृथ्‍वी के नजदीक लाने की तैयारी कर रही है। अंतरिक्ष में टक्‍कर के डर से यह कदम उठाया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी स्‍टारलिंक के सैटेलाइट पृथ्‍वी की निचली कक्षा यानी लो-अर्थ ऑर्बिट में धरती से लगभग 550 किलोमीटर की ऊंचाई पर हैं। इस ऊंचाई को घटाकर लगभग 480 किलोमीटर किया जाएगा। अंतरिक्ष में सैटेलाइटों की बढ़ती संख्‍या के कारण कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। नीचे की ओर कम सैटेलाइट हैं, जिससे स्‍टारलिंक सैटेलाइटों को सुरक्षा मिलेगी।

    कम होगा टक्‍कर लगने से खतरा

    इंटरेस्टिंग इंजीनियरिंग की रिपोर्ट (ref.) के अनुसार, स्‍टारलिंक सैटेलाइटों को नीचे लाने से उनकी टक्‍कर होने का खतरा कम होगा। याद रहे कि पिछले महीने एक स्‍टारलिंक सैटेलाइट में खराबी आने से उससे निकले थोड़े से मलबे के कारण सैटेलाइट का संपर्क टूट गया था और वह बर्बाद हो गया था। स्‍टारलिंक की पैरंट कंपनी स्‍पेसएक्‍स का कहना है कि सैटेलाइटों को धरती के नजदीक लाने का क्रम पूरे साल चलेगा। अंतरिक्ष में सैटेलाइटों की बढ़ती संख्‍या के कारण यह फैसला लिया गया है।

    दुनियाभर से लॉन्‍च हो रहे सैटेलाइट

    पृथ्‍वी की निचली कक्षा में दुनियाभर के देश सैटेलाइट पहुंचा रहे हैं। अकेले स्‍टारलिंक का लक्ष्‍य 10 हजार सैटेलाइटों का नेटवर्क तैयार करना है। इससे लो-अर्थ ऑर्बिट में भीड़ बढ़ रही है। वहां हर वक्‍त सैटेलाइटों के आपस में टकराने का खतरा बना रहता है। स्‍टारलिंक का कहना है कि नीचे की तरफ सैटेलाइटों की संख्‍या कम है। 500 किलोमीटर से नीचे कम सैटेलाइट होने के कारण उनमें टक्‍कर का खतरा कम हो जाता है।

    सैटेलाइट नीचे रहने का एक और फायदा

    अगर सैटेलाइट कम ऊंचाई पर रहकर पृथ्‍वी का चक्‍कर लगाता है और अपनी आयु पूरी कर लेता है तो वह जल्‍दी पृथ्‍वी के वायुमंडल में नीचे गिरकर खत्‍म भी हो जाता है। इससे बेकार सैटेलाइटों के अंतरिक्ष में दशकों तक चक्‍कर लगाने की चिंता नहीं रहती और नए सैटेलाइटों की राह आसान हो जाती है।

    भारत में स्‍टारलिंक?

    एलन मस्‍क की कंपनी भारत में भी अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं लॉन्‍च करने वाली है। इस साल 2026 में यह सर्विस शुरू हो सकती है। स्‍टारलिंक को सरकार से जरूरी मंजूरी मिल गई है और अभी कुछ तकनीकी काम बाकी हैं। स्‍टारलिंक के अलावा वनवेब, एमेजॉन कुइपर जैसी कंपनियां सैटेलाइट इंटरनेट के क्षेत्र में काम कर रही हैं। हालांकि सबसे ज्‍यादा सैटेलाइट लॉन्‍च करके स्‍टारलिंक दुनिया में सबसे बड़ा ऑपरेटर बन गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।