खेसारी और आकांक्षा इससे पहले भी साथ में कई गाने कर चुके हैं। इस गाने में दोनों काफी सहज और उनके बीच की केमिस्ट्री भी अट्रैक्टिव दिख रही है। गाने को गाया है खुद खेसारी लाल यादव ने और अकांक्षा को आवाज दी है शिल्पी राज ने। वहीं लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी के हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिए हैं।
खेसारी लाल यादव की हो रही जमकर तारीफ
खेसारी और अकांक्षा के इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 1.7 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने पर खेसारी के फैन्स अपनी दीवानगी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। किसी ने लिखा-छा गैलय हो खेसारी भइया ट्रेंडिंग स्टार। एक ने कहा- गाने को 2x की स्पीड से देखो Views जल्दी जल्दी पूरा होगा। एक और ने कहा- पवन तू रहबो पेंडिंग में खेसारी रहिए ट्रेंडिंग में। फैन्स ने इस गाने पर रेकॉर्ड तोड़ने की बातें कही हैं। एक फैन ने कहा- खेसारी भैया के बिना भोजपुरी अधूरा है, भैया ऐसे ही ब्लास्ट गाने लाते रहिए ये पक्का 100 मिलियन जाएगा लिरिक्स बहुत बवाल है।
खेसारी लाल यादव और अकांक्षा पुरी ने गाने पर रील बनाया
वहीं खेसारी लाल यादव और अकांक्षा पुरी ने इस गाने पर अपना रील भी शेयर किया है जिसमें दोनों काफी जंच रहे हैं। इस गाने पर भी लोगों ने लिखा है- जियो हो खेसारी भैया।
आकांक्षा पुरी खेसारी लाल के साथ फिल्म में डेब्यू
आकांक्षा पुरी की बात करें तो इससे पहले उनका भोजपुरी सिंगल ‘कमर 28′ गुरुवार को म्यूजिक लेबल टी-सीरीज पर रिलीज हो चुका है। इस गाने में आकांक्षा भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह के साथ नजर आ रही हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। कमर 28’ के बाद आकांक्षा के अगले चार महीनों में चार और गाने रिलीज होने वाले हैं। आकांक्षा पुरी ने खासकर म्यूजिक वीडियोज और गानों के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी लोकप्रियता हासिल की है। वह पवन सिंह के साथ ‘तुझे ना देखूं तो चैन’ जैसे गाने में नजर आ चुकी हैं। वहीं, खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही है, खेसारी के साथ आकांक्षा ‘लटक जईब’, ‘बदनाम तहरा से’, ‘सरसों के तेलवा’, ‘लोहा गरम’ और ‘अहिरान’ में काम कर चुकी हैं। दोनों के ये गाने लाखों व्यूज बटोर चुके हैं। वीडियो सॉन्ग के बाद आकांक्षा भोजपुरी फिल्मों में भी डेब्यू कर रही हैं। वह खेसारी लाल के साथ फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ में नजर आएंगी।














