गोपा भल्ला ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया है। वह अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘एक्शन रीप्ले’ में अक्षय संग काम किया था। उसमें गोपी भल्ला एक फल बेचने वाले बने थे। गोपी भल्ला ने उसी फिल्म के सेट से एक घटना का जिक्र सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में किया।
गोपी भल्ला ने सुनाया ‘एक्शन रीप्ले’ के सेट से अक्षय कुमार का किस्सा
गोपी भल्ला ने ‘एक्शन रीप्ले’ के सेट से अक्षय संग एक सीन का जिक्र करते हुए बताया, ‘मैंने उस सीन के दौरान अपनी लाइनें बहुत तेजी से बोले। उन्होंने तुरंत कहा, ‘रुको, रुको। मैं इतने सारे डायलॉग नहीं बोल सकता। हम इस सान को हिस्सों में बांटकर शूट करेंगे। तभी मुझे एहसास हुआ कि जब हम सब्जी मंडी के सेट पर शूटिंग कर रहे थे, तब उनके लिए किसी की पीठ पर डायलॉग लिखे गए थे।’
‘जिसकी पीठ पर डायलॉग लिखे थे, वो झुक गया और फिर….’
उसी सीन की शूटिंग के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ था, जिसके बारे में गोपी भल्ला ने बताया, ‘शूटिंग के दौरान क्या हुआ कि जिसकी पीठ पर डायलॉग लिखे थे, वह झुक गया। अक्षय ने तुरंत कहा कि कट, यार। फिर उन्होंने इशारा किया कि जिसकी पीठ पर डायलॉग लिखे हैं, वह झुक गया है। तब अक्षय ने उसे झुकने के बजाय सीधा खड़े रहने को कहा, क्योंकि वह डायलॉग पढ़ते हुए सीन कर रहे थे। लेकिन अक्षय कुमार वाकई एक बेहतरीन इंसान हैं।’
अक्षय वाले सीन्स में हर किसी की पीठ पर लिखे होते हैं डायलॉग
गोपी भल्ला ने फिर बताया कि कई बार जब अक्षय कुमार शूट कर रहे होते हैं, तो उनके सीन्स में आसपास के लोग या तो अपनी पीठ पर उनके डायलॉग लिखवाए घूमते रहते हैं या फिर डायलॉग लिखे प्लेकार्ड पकड़े रहते हैं, ताकि अक्षय आसानी से डायलॉग कर लें। लेकिन अक्षय की एक खास क्वालिटी है और वो ये कि वह एहसास ही नहीं होने देते कि वो लाइनें पढ़ने के बाद बोल रहे हैं।’
अक्षय की आने वाली फिल्में
गोपी भल्ला से पहले पिछले साल डायरेक्टर सुनील दर्शन ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय कुमार को डायलॉग याद करने में मुश्किल होती है। उन्होंने अक्षय संग फिल्म ‘जानवर’ में काम किया था। अक्षय अब इस साल चार फिल्मों में नजर आएंगे, जिनमें ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हैवान’ और एक और फिल्म है, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है।














