• Entertainment
  • अक्षय खन्ना ने तोड़ा प्रभास और अल्लू अर्जुन का गुरूर, एक साल में बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

    एक्टर अक्षय खन्ना के लिए साल 2025 काफी धमाकेदार रहा। साल के शुरुआत में फिल्म ‘छावा’ में उन्होंने विक्की कौशल के साथ मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया था। और अंत में आदित्य धर की डायरेक्टेड मूवी ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत के रोल में दिखाई दिए, जिसके लिए उनको


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    एक्टर अक्षय खन्ना के लिए साल 2025 काफी धमाकेदार रहा। साल के शुरुआत में फिल्म ‘छावा’ में उन्होंने विक्की कौशल के साथ मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया था। और अंत में आदित्य धर की डायरेक्टेड मूवी ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत के रोल में दिखाई दिए, जिसके लिए उनको अभी तक तारीफ मिल रही है। अब वह एक साल में ₹2000 करोड़ की कमाई करने वाले दूसरे भारतीय अभिनेता बन गए हैं।

    दरअसल, ‘छावा’ और ‘धुरंधर‘ दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है। जहां विक्की कौशल स्टारर मूवी ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और 2025 की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। वहीं, 5 दिसंबर को रिलीज हुई और अभी भी सिनेमाघरों में चल रही ‘धुरंधर’ ने भी वर्ल्डवाइड 1,100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली मूवी बन गई।

    शाहरुख खान के बाद अक्षय खन्ना का नंबर

    ‘धुरंधर’ अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है, और शाहरुख खान के बाद अक्षय खन्ना एक ही साल में बॉक्स ऑफिस पर 2,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय एक्टर बन गए हैं। विनोद खन्ना के लाडले अब उस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जिस पर पहले केवल खान परिवार का ही दबदबा था। अब तक केवल शाहरुख खान ने ही एक साल में 2,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, उनकी 2023 में रिलीज हुई फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने मिलकर दुनियाभर में 2,685 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    अल्लू अर्जुन और प्रभास को अक्षय खन्ना ने पछाड़ा

    आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने भले ही वर्ल्डवाइड 2,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया हो, लेकिन इसने यह उपलब्धि दो साल में हासिल की थी और इसकी इंटरनेशनल रिलीज अलग-अलग चरणों में हुई थी। इनके अलावा, प्रभास और अल्लू अर्जुन जैसे अन्य सितारे भी इनके करीब पहुंच चुके हैं, जिनकी ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2’ ने 1700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। रणबीर कपूर के पास भी ‘रामायणम्’ और ‘लव एंड वॉर’ के साथ इस क्लब में शामिल होने का मौका हो सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।