‘सिद्धार्थ कन्नन’ को दिए इंटरव्यू में नवीन कौशिक ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की। सेट पर उनके आपसी तालमेल और व्यवहार पर भी खुलकर बोले।
रणवीर सिंह का दोस्तों जैसा बर्ताव
नवीन कौशिक ने कहा, ‘सेट पर रणवीर सिंह हमेशा हमारे साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करते थे। वहीं अक्षय खन्ना एक दूरी बनाए रखते थे। इसलिए, क्योंकि वे अपने किरदार में पूरी तरह डूबे हुए थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘दिलचस्प बात यह है कि पर्दे पर जो तालमेल था, वह असल जिंदगी में भी झलकता था। आप देखते कि गैंग के सभी सदस्य एक साथ बैठे हंसते-खेलते और मस्ती करते थे, जबकि रहमान डकैत थोड़ा अलग बैठे रहते थे। शूटिंग के दौरान यही माहौल बना रहा।’
‘अपने दायरे में सिमट जाते थे अक्षय’
अक्षय के बारे में और बताते हुए वो कहते हैं, ‘अगर हम उनसे बातचीत करने जाते तो वे बहुत ही गर्मजोशी से बात करते। लेकिन बातचीत खत्म होते ही वे अपने ही दायरे में सिमट जाते और हम भी। पता नहीं ये उनकी मेथड एक्टिंग थी या नहीं, लेकिन रहमान डकैत की तरह, जो शांत रहते हैं, ध्यान से देखते हैं और अनप्रेडिक्टेबल बने रहते हैं। अक्षय सर असल जिंदगी में भी काफी हद तक वैसे ही थे। वे सेट पर होने वाले शोर-शराबे से दूर रहते थे और पूरी तरह अपने किरदार पर फोकस करते थे।’
रणवीर में हजार वोल्ट की बिजली का करंट
रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए नवीन बोले, ‘हमजा रणवीर से बिल्कुल अलग है। रणवीर ऊर्जा का भंडार हैं। हजार वोल्ट के बिजली के करंट की तरह। जब भी वो सेट पर होते हैं, वो सबका अभिवादन करते हैं। उन्हें आलस से बैठे रहना पसंद नहीं है।’
रणवीर नहीं दिखाते हैं नखरा
उन्होंने आगे कहा, ‘ये दोनों किरदार हमजा और रहमान, एक-दूसरे से बिलकुल अलग हैं। जब भी निर्देशक ‘कट’ कहते, रणवीर तुरंत अपने असली रूप में लौट आते थे, सिवाय किसी सीरियस सीन के। उनमें शुरू से अंत तक बच्चों जैसी जिज्ञासा थी, और ‘मैं बहुत बड़ा स्टार हूं’ वाला कोई नखरा नहीं था।’
रणवीर के साथ हुआ अन्याय!
अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ करने के बावजूद नवीन बोले, ‘मुझे लगता है कि यह अन्याय है। अक्षय सर ने निस्संदेह एक ऐसा यादगार किरदार निभाया है, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। लेकिन रणवीर ने एक एक्टर के रूप में जो कुछ किया है। छोटी-छोटी बारीकियां, उनकी आवाज का उतार-चढ़ाव, वास्तविक जीवन में इतने ऊर्जावान व्यक्ति के लिए इन सब को दबाकर बिल्कुल विपरीत किरदार निभाना बेहद मुश्किल है।’














