इन फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है कि अक्षरा सिंह छत पर ओपन जिम में वर्कआउट कर रही हैं। इस दौरान वो पोज देना नहीं भूलीं। उन्होंने अपनी टोन्ड बॉडी और ऐप्स भी फ्लॉन्ट किए।
अक्षरा सिंह का पोस्ट
फैंस ने लुटाया प्यार
अक्षरा के पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है। एक ने कहा, ‘बिहार की शेरनी और मेरी फेवरेट आर्टिस्ट। मेरी बचपन की क्रश।’ दूसरे ने कहा, ‘मैम हमेशा रानी की तरह दिखती हैं।’ एक और ने कहा, ‘बेबी डॉल।’
किस पर साधा निशाना?
अक्षरा सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तू करे तो सबकुछ अच्छा, मैं करूं तो गंदी हूं। अरे वाह गाना याद है ना??’ ये कैप्शन देख कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने किस पर निशाना साधा है।
नफरत वाली पोस्ट
कुछ दिन पहले ही अक्षरा ने नफरत करने वाली रील शेयर की थी। इसमें बैकग्राउंड में डायलॉग चल रहा है, ‘किसी को नफरत है मुझसे, कोई प्यार कर बैठा, किसी को यकीन नहीं मुझपे, कोई ऐतबार कर बैठा। कितनी अजीब है ना ये दुनिया, कोई मिलना नहीं चाहता, और कोई इंतजार कर बैठा। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- हाय दुनिया।













