• National
  • अगर नुकसान होता है, तो वह मेरा होगा… पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों कहा ऐसा? युवाओं से कर दी बड़ी अपील

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय स्टार्टअप्स से अगले दशक में विनिर्माण और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करने और दुनिया में नेतृत्व हासिल करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने यह संदेश स्वदेशी कंपनियों को नए अवसर प्रदान करने में मदद करने के उद्देश्य से दिया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी स्टार्टअप्स


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 17, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय स्टार्टअप्स से अगले दशक में विनिर्माण और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करने और दुनिया में नेतृत्व हासिल करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने यह संदेश स्वदेशी कंपनियों को नए अवसर प्रदान करने में मदद करने के उद्देश्य से दिया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी स्टार्टअप्स ने डिजिटल और सेवा क्षेत्र दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है।

    पीएम मोदी ने कहा कि अब हमारे स्टार्टअप्स के लिए विनिर्माण पर अधिक फोकस करने का समय आ गया है। नए विचारों पर काम करें और सभी समस्याओं का समाधान करें। हमें दुनिया के लिए हाई क्वालिटी वाले नए उत्पाद बनाने होंगे। हमारा लक्ष्य यह होना चाहिए कि अगले 10 वर्षों में भारत स्टार्टअप के नए रुझानों और प्रौद्योगिकियों में दुनिया का नेतृत्व करे,” प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया पहल की 10वीं वर्षगांठ पर कहा।

    यह संदेश कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और अन्य प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच आया है, और ऐसे समय में जब कई चीनी कंपनियां न केवल घरेलू स्तर पर विकास करने में सक्षम हुई हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति स्थापित कर पश्चिमी देशों की दिग्गज कंपनियों के प्रभुत्व को समाप्त कर रही हैं।

    जो भी नुकसान होगा वह मेरा होगा: पीएम मोदी

    वह काम जिसे करने के लिए कोई तैयार नहीं है, और जिसे पिछली सरकारों ने टाल दिया। मैं उसे अपनी जिम्मेदारी मानता हूं। उन्होंने आगे कहा कि अगर नुकसान होता है, तो वह मेरा होगा। अगर लाभ होता है, तो उससे मेरे देश के लाखों परिवारों को फायदा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि एआई नवाचार में अग्रणी देशों को रणनीतिक लाभ मिलेगा, और उन्होंने बताया कि इंडियाएआई मिशन ने उच्च कंप्यूटिंग लागत को कम करने के लिए 38,000 से अधिक जीपीयू को शामिल किया है।

    उन्होंने कहा कि सरकार सेमीकंडक्टर, डेटा सेंटर और हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में प्रयासों के साथ-साथ भारतीय सर्वरों पर विकसित स्वदेशी एआई को भी बढ़ावा दे रही है। स्टार्टअप इंडिया को “क्रांति” बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसने देश को दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में बदल दिया है, जो 2014 में 500 से भी कम स्टार्टअप से बढ़कर आज दो लाख से अधिक हो गया है, जिसमें लगभग 125 यूनिकॉर्न शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने हमेशा जोखिम उठाने पर जोर दिया है।

    स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी पर भी बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत के स्टार्टअप्स में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि आज भारत के 45% से ज्यादा रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स में कम से कम एक महिला डायरेक्टर या पार्टनर है। साथ ही, महिला लीडर्स वाले स्टार्टअप्स को फंड देने में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अब स्टार्टअप्स को मैन्युफैक्चरिंग यानी चीज़ें बनाने पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए और नए प्रोडक्ट्स तैयार करने चाहिए।

    प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप संस्थापकों से कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने डिजिटल और सर्विस सेक्टर में बहुत अच्छा काम किया है। अब वक्त आ गया है कि हम मैन्युफैक्चरिंग पर भी ज़ोर दें। हमें ऐसे नए प्रोडक्ट्स बनाने होंगे जो दुनिया में अपनी पहचान बना सकें।

    यूनिक आइडियाज पर काम करके लीड लेनी होगी

    पीएम मोदी ने कहा कि हमें दुनिया के बेस्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाने होंगे। टेक्नोलॉजी में भी यूनिक आइडियाज पर काम करके लीड लेनी होगी। भविष्य इसी का है। मैं आपको भरोसा देता हूं, आपके हर प्रयास में सरकार आपके साथ खड़ी है।

    उन्होंने कहा कि रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों को नए खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया है, और ड्रोन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे नियामक सुधारों और नवप्रवर्तकों पर विश्वास ने परिदृश्य को बदल दिया है।

    भारत के भविष्य को आकार देने वाले उद्यमियों के “साहस, आत्मविश्वास और नवाचार” पर भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।