2027 वर्ल्ड कप के हिसाब से तैयार होगी टीम
शुभमन गिल ने हार के बाद जो बयान दिए हैं, उनसे साफ संकेत मिल रहा है कि टीम इंडिया में अब कई बदलाव होने तय हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का अब 2027 वर्ल्ड कप के हिसाब से खाका खींचा जाएगा, जिसके लिए अगली सीरीज से ही नए प्लेयर्स को मौका देना शुरू हो जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया के पास अगले वनडे वर्ल्ड कप से पहले बहुत ज्यादा मौका नहीं है। टीम को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले महज 17 वनडे मैच ही खेलने को मिलने वाले हैं। इनमें ही भारत को अपनी फाइनल टीम तैयार करनी है। गिल ने मैच के बाद कहा,’वर्ल्ड कप हमारे दिमाग में है। हम नीतीश कुमार रेड्डी को मौका देना चाहते हैं। हम उसे पर्याप्त ओवर देना चाहते हैं ताकि यह देखा जा सके कि हमारे लिए कौन सा कॉम्बिनेशन काम कर रहा है और किस तरह की गेंदबाजी हमारे लिए सही रहेगी।’
रोहित पर अभी खतरा नहीं, जडेजा की जगह खतरे में
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा तीनों मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम में जगह खतरे में नहीं है। इसके संकेत गिल ने दे दिए हैं। गिल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज, फिर साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा मेरे हिसाब से जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। आप हमेशा अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में सफल नहीं हो सकते हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा को लेकर गिल ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन पिछले कई मैचों में विकेट नहीं ले सके और बल्ले से भी बड़ी पारी नहीं खेल सके जडेजा का पत्ता वनडे टीम से कटना तय है।
इन आंकड़ों से समझिए टीम इंडिया की मुश्किल
टीम इंडिया के लिए 5 बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ही पिछले एक साल में 500+ रन बना पाए हैं। उसके बाद किसी बल्लेबाज के खाते में सबसे ज्यादा 290 रन हैं, जो अक्षर पटेल ने बनाए हैं। पटेल को जडेजा के कारण टीम इंडिया बाहर कर रखा है। इसका मतलब है कि टॉप ऑर्डर फेल हुआ तो पूरी टीम फेल हो जाएगी। यही काम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हुआ है, जब विराट कोहली टॉप ऑर्डर में अकेले खड़े रह गए।
गेंदबाजी में पिछले एक साल में स्पिनरों से ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। एक-आध मैच को छोड़ दें तो स्पिनर प्रभावी साबित नहीं हुए हैं। यही काम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हुआ, जब कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों को बांध नहीं सके। नतीजा ये हुआ कि न्यूजीलैंड ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की है।














