• Sports
  • अगली वनडे सीरीज में गायब होंगे टीम इंडिया से कई चेहरे, कप्तान गिल ने दे दिए हैं संकेत

    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट सदमे में है। इसकी गाज कई क्रिकेटरों पर गिरना तय है। इस बात के संकेत वनडे कप्तान शुभमन गिल ने दे दिए हैं। शुभमन गिल की तरफ से मिले संकेतों को सही माना जाए तो अगली बार जब


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट सदमे में है। इसकी गाज कई क्रिकेटरों पर गिरना तय है। इस बात के संकेत वनडे कप्तान शुभमन गिल ने दे दिए हैं। शुभमन गिल की तरफ से मिले संकेतों को सही माना जाए तो अगली बार जब टीम इंडिया वनडे मुकाबले में उतरेगी तो उसमें इंदौर वनडे में खेले कई चेहरे गायब दिखाई देना तय हो गया है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से हार गई है। भारत ने पहला मुकाबला वडोदरा में जीता था, लेकिन राजकोट में दूसरा और इंदौर में तीसरा वनडे टीम इंडिया हार गई, जिसमें कई भारतीय स्टार बुरी तरह फेल रहे हैं।

    2027 वर्ल्ड कप के हिसाब से तैयार होगी टीम

    शुभमन गिल ने हार के बाद जो बयान दिए हैं, उनसे साफ संकेत मिल रहा है कि टीम इंडिया में अब कई बदलाव होने तय हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का अब 2027 वर्ल्ड कप के हिसाब से खाका खींचा जाएगा, जिसके लिए अगली सीरीज से ही नए प्लेयर्स को मौका देना शुरू हो जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया के पास अगले वनडे वर्ल्ड कप से पहले बहुत ज्यादा मौका नहीं है। टीम को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले महज 17 वनडे मैच ही खेलने को मिलने वाले हैं। इनमें ही भारत को अपनी फाइनल टीम तैयार करनी है। गिल ने मैच के बाद कहा,’वर्ल्ड कप हमारे दिमाग में है। हम नीतीश कुमार रेड्डी को मौका देना चाहते हैं। हम उसे पर्याप्त ओवर देना चाहते हैं ताकि यह देखा जा सके कि हमारे लिए कौन सा कॉम्बिनेशन काम कर रहा है और किस तरह की गेंदबाजी हमारे लिए सही रहेगी।’

    पहले मैच (न्यूजीलैंड के खिलाफ) के बाद हम यहां (इंदौर में) 1-1 की बराबरी पर आए थे। हम जिस तरह खेले हैं, वो बेहद निराशाजनक है। कई एरिया हैं, जिनमें हमें सुधार की जरूरत दिखाई दी है।शुभमन गिल, भारतीय वनडे कप्तान

    रोहित पर अभी खतरा नहीं, जडेजा की जगह खतरे में

    न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा तीनों मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम में जगह खतरे में नहीं है। इसके संकेत गिल ने दे दिए हैं। गिल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज, फिर साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा मेरे हिसाब से जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। आप हमेशा अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में सफल नहीं हो सकते हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा को लेकर गिल ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन पिछले कई मैचों में विकेट नहीं ले सके और बल्ले से भी बड़ी पारी नहीं खेल सके जडेजा का पत्ता वनडे टीम से कटना तय है।

    इन आंकड़ों से समझिए टीम इंडिया की मुश्किल

    टीम इंडिया के लिए 5 बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ही पिछले एक साल में 500+ रन बना पाए हैं। उसके बाद किसी बल्लेबाज के खाते में सबसे ज्यादा 290 रन हैं, जो अक्षर पटेल ने बनाए हैं। पटेल को जडेजा के कारण टीम इंडिया बाहर कर रखा है। इसका मतलब है कि टॉप ऑर्डर फेल हुआ तो पूरी टीम फेल हो जाएगी। यही काम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हुआ है, जब विराट कोहली टॉप ऑर्डर में अकेले खड़े रह गए।

    गेंदबाजी में पिछले एक साल में स्पिनरों से ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। एक-आध मैच को छोड़ दें तो स्पिनर प्रभावी साबित नहीं हुए हैं। यही काम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हुआ, जब कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों को बांध नहीं सके। नतीजा ये हुआ कि न्यूजीलैंड ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।