तीन साल में रोबोट कर पाएंगे सर्जरी
Tesla के CEO एलन मस्क ने एक बार फिर अपने ऑप्टिमस रोबोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। मस्क का कहना है कि अगले तीन सालों के अंदर टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस दुनिया के सबसे अच्छे सर्जनों को भी पीछे छोड़ देगा। “मूनशॉट्स” पॉडकास्ट के होस्ट पीटर डायमंडिस ने जब उनसे पूछा “आपको क्या लगता है कि ऑप्टिमस कब तक दुनिया के सबसे अच्छे सर्जनों से भी बेहतर सर्जन बन जाएगा, इसमें कितना समय लगेगा?” मस्क ने इसका जवाब दिया “तीन साल, और वैसे, यह बड़े पैमाने पर तीन साल ले सकता है। शायद धरती पर सभी सर्जनों से ज्यादा ऑप्टिमस रोबोट ऐसे होंगे, जो बेहतरीन सर्जन होंगे।”
पहली बार 2022 में दिखाया था रोबोट
एलन मस्क ने पहली बार 2022 में ऑप्टिमस रोबोट के प्रोटोटाइप दिखाए थे और तब उन्होंने कहा था कि पहले प्रोडक्शन मॉडल अगले साल तक उपलब्ध हो सकते हैं। लेकिन दो साल बाद, 2024 में मस्क ने रोबोट की बिक्री के लिए 2026 का लक्ष्य रखा। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य नीति के एक विशेषज्ञ ने बताया कि मस्क बहुत ज्यादा आशावादी हैं और प्रमुख सर्जरी के लिए रोबोट का उपयोग कई सालों तक असंभव होगा।
सटीक प्रोग्रामिंग है मुश्किल- एक्सपर्ट
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में बायोएथिसिस्ट प्रोफेसर आर्थर कैप्लान ने मस्क के भी इस दावे को विश्वास करने लायक नहीं बताया है। कैप्लान के अनुसार, यह संभावना बहुत कम है कि रोबोट तीन साल में सभी सर्जरी जैसे कार्डियक, ब्रेन, ऑर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक, पीडियाट्रिक आदि में इंसानों से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि “मानवीय भिन्नता इतनी अधिक है कि सटीक प्रोग्रामिंग मुश्किल है”। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि परिणामों की तुलना करके समानता समझाने में सालों लग जाएंगे।














