साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स और प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का टाइटल जीता था। अब एक्ट्रे, मॉडल, फिजीशियन और साइकोलॉजिस्ट अदिति गोवित्रिकर ने खुलासा किया है कि प्रियंका और लारा को लग्जरी रिवॉर्ड मिला था और उन्हें मामूली सम्मान दिया गया था।
लारा और प्रियंका से अदिति ने की तुलना
एक्ट्रेस ने हाउटरफ्लाई से बातचीत में बताया, ‘मैं उसी साल मिसेज वर्ल्ड बनी थी, जब लारा और प्रियंका विनर बनी थीं। हमने एक पार्टी की, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण पार्टी थी। मजेदार बात ये है कि जिस पब्लिकेशन से वो दोनों थीं, उससे मैं नहीं थी। इसलिए उन्हें फ्लैट मिला था, कार मिली थी। और मुझे सिर्फ फूलों का गुलदस्ता मिला था।’ अदिति ने बताया कि लारा ने रिवॉर्ड में अंतर होने का मजाक भी बनाया था। उन्होंने बताया, ‘लारा मेरे बगल खड़ी थी। और कह रही थीं कि देखो हमारे पास कार है, घर है और तुम्हारे पास पति है। तो मैंने कहा कि ये अच्छी बात है। बढ़िया।’
अदिति गोवित्रिकर की शादी और पति
अदिति गोवित्रिकर ने अपने कॉलेज के सीनयिर मुफ्फजल लकड़ावाला से 1998 में शादी की थी। दोनों ने पहले 6 साल एक-दूसरे को डेट किया था। इनके रिश्ते को परिवार की मंजूरी नहीं मिली थी। वह इसके खिलाफ थे क्योंकि दोनों का धर्म अलग था। बावजूद इसके एक्ट्रेस ने निकाह किया। इस्लाम धर्म अपनाया और नाम बदलकर सारा लकड़ावाला रख लिया। फिर 1999 में बेट कियारा और 2007 में बेटे जियान की मां बनीं। हालांकि एक साल बाद 2008 में इनका तलाक हो गया और एक्ट्रेस को दोनों बच्चों की कस्टडी मिल गई।
अदिति गोवित्रिकर का करियर
अदिति ने ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 1’ और ‘बिग बॉस 3’ में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने फिल्म ‘थम्मुडु’ (1999) से डेब्यू किया था और ये सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने ‘पहेली’ में काम किया। वह ‘दे दाना दान’ (2009) में भी एक बढ़िया रोल किया। इसके अलावा, अदनान सामी और आशा भोसले के ‘कभी तो नजर मिलाओ’ (1997) और जगजीत सिंह के ‘आईना ‘ (2000) जैसे हिट म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रहीं। आखिरी बार 2021 में ‘कोई जाने ना’ में दिखी थीँ।














