‘नायक’ फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। ये राजनीतिक ड्रामा मूवी कल्ट क्लासिक बन गई थी। फिल्म निर्माता दीपक मुकुट के पास इस फिल्म का कॉपीराइट था। उन्होंने पुष्टि की है कि वह और अनिल कपूर ‘नायक 2’ को मिलकर बनाएंगे।
अनिल और दीपक साथ मिलकर बनाएंगे सीक्वल
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह (अनिल) और मैं साथ मिलकर फिल्म बना रहे हैं। अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि कई चर्चाएं चल रही हैं।’ ये भी बताया कि सीक्वल पर काम चल रहा है और दोनों मिलकर इसे बनाएंगे।
तमिल मूवी की थी रीमेक
‘नायक’ में रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर ने भी एक्टिंग की थी। ये फिल्म शंकर की 1999 में बनी तमिल भाषा की फिल्म ‘मुधलवन’ का रीमेक थी।
‘नायक’ की कहानी
शिवाजी राव टीवी कैमरामैन और फिर होस्ट बनता है। वो पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बलराज चौहान के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लेता है। जब वो सीएम का इंटरव्यू लेता है तो इसी रिकॉर्डिंग को टीवी पर दिखा देता है। इसके बाद उसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का चैलेंज मिलता है, जिसे वो स्वीकार कर लेता है। एक दिन में ही वो कायापलट कर देता है, लेकिन उसके घरवालों और उसपर हमला भी होता है। जब उसकी हिम्मत टूट रही होती है, तभी वो फिर से उठ खड़ा होता है।
आमिर-शाहरुख ने ठुकराई थी फिल्म
साल 2021 में ‘नायक’ को रिलीज हुए 20 साल हुए थे। तब अनिल कपूर ने खुलासा किया था कि वो इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। आमिर खान और शाहरुख खान दोनों ने इसे करने से मना कर दिया था। फिर डायरेक्टर शंकर ने उनसे संपर्क किया था।














