लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति ने 5.1 एकड़ जमीन लगभग 37.86 करोड़ रुपये में खरीदी है। प्रॉपर्टी के कागजों से यह जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि जीराद गांव में स्थित यह जमीन समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक सोनाली अमित राजपूत से खरीदी गई है। डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स ने पुष्टि की है कि दो जमीनों के इस सौदे का रजिस्ट्रेशन 13 जनवरी को हुआ था।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने खरीदी प्रॉपर्टी
लगभग 2.27 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने उनकी ओर से सारे पेपर वर्क किए। इसे पहले, खबर आई थी कि कपल ने अपने 80 करोड़ के गुरुग्राम वाले बंगले की देखरेख की जिम्मेदारी भी विकास कोहली को ही सौंपी है।
2022 में अनुष्का-विराट ने ली थी एक और प्रॉपर्टी
यह करोड़ों का सौदा अलीबाग में अनुष्का और विराट का दूसरा बड़ा निवेश है। 2022 में, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने रियल एस्टेट डेवलपर समीरा हैबिटेट्स से दो अलग-अलग प्रॉपर्टी ली थी जिसमें 19.24 करोड़ रुपये में लगभग आठ एकड़ जमीन खरीदी गई थी। तब से उन्होंने उस जमीन पर एक आलीशान हॉलिडे होम बनाया है।
इन मशहूर हस्तियों ने भी अलीबाग में खरीदी प्रॉपर्टी
पिछले कुछ वर्षों में, अलीबाग में मशहूर हस्तियों की बढ़ती दिलचस्पी देखने को मिली है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 2021 में मापगांव में लगभग 22 करोड़ रुपये में एक आलीशान बंगला खरीदा था। बताया जाता है कि यह प्लॉट अनुष्का और विराट के नए खरीदे गए घर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं, सुहाना खान ने भी अपने पिता शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चलते हुए 2023 में थल गांव में तीन घरों सहित 1.5 एकड़ जमीन पर संपत्ति खरीदी, जिसकी अनुमानित कीमत 12.91 करोड़ रुपये थी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास भी इसी इलाके में 4 एकड़ जमीन है, जिसे उन्होंने 2021 में अपनी पत्नी रितिका सजदेह के नाम पर खरीदा था।













