• Business
  • अब हाईवे पर गाड़ी चलाते हुए नहीं कटेगी कॉल, हर जगह आएगा मोबाइल टावर, आखिर क्या है प्लान?

    नई दिल्ली: हाईवे और एक्सप्रेसवे पर मोबाइल नेटवर्क का न होना सिर्फ यात्रियों को परेशान ही नहीं कर रहा, बल्कि NHAI के लिए भी चिंता का विषय है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कोई हादसा होता है, तो एम्बुलेंस या गश्ती दल जैसी आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करने में दिक्कत आती है। इस समस्या को


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: हाईवे और एक्सप्रेसवे पर मोबाइल नेटवर्क का न होना सिर्फ यात्रियों को परेशान ही नहीं कर रहा, बल्कि NHAI के लिए भी चिंता का विषय है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कोई हादसा होता है, तो एम्बुलेंस या गश्ती दल जैसी आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करने में दिक्कत आती है। इस समस्या को देखते हुए NHAI ने टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI से कहा है कि वह मोबाइल कंपनियों को इन जगहों पर नेटवर्क सुधारने का निर्देश दे।

    टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक NHAI ने ऐसी 424 जगहों की पहचान की है, जिन्हें टेलीकॉम ब्लैक स्पॉट कहा गया है। ये करीब 1,750 किमी तक फैली हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक NHAI के चेयरमैन सतीश कुमार यादव ने TRAI के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने बताया कि मोबाइल नेटवर्क की कमी से हाईवे ऑपरेशन, फील्ड यूनिट्स और सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बिठाने में परेशानी हो रही है।

    एनएचएआई ने लाखों लोगों को दी राहत, फास्टैग के लिए अब KYV प्रक्रिया जरूरी नहीं

    मोबाइल टावर की समस्या

    अधिकारियों का कहना है कि नए बने हाईवे और एक्सप्रेसवे पर खासकर दूर-दराज के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या ज्यादा है। दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्सों में भी यह दिक्कत है। उदाहरण के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रतलाम के पास के तीन हिस्सों (लगभग 69 किमी) में बिल्कुल भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इसी तरह, मध्य प्रदेश में हरदा और बैतूल के बीच का पूरा 51 किमी का हिस्सा मोबाइल नेटवर्क से बाहर है।

    जिन जगहों पर मोबाइल नेटवर्क गायब है, उनमें बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे का करीब 15 किमी हिस्सा, तमिलनाडु में तांबरम-तिरुवल्लूर सेक्शन पर 17 किमी हिस्सा, आंध्र प्रदेश में वारंगल-खम्मम सेक्शन का 11.8 किमी हिस्सा और मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ठाणे का 10.8 किमी हिस्सा शामिल है। NHAI ने साथ ही हाईवे और एक्सप्रेसवे पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना संभावित 1,665 जगहों की भी पहचान की है।

    Navbharat TimesFastag New Rule: एक फरवरी से नई कार, जीप और वैन के फास्टैग KYV के लिए NHAI उठा रहा बड़ा कदम

    अलर्ट भेजने का सुझाव

    अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में भी TRAI से बात की गई है। उन्होंने सुझाव दिया है कि इन दुर्घटना संभावित जगहों के बारे में यात्रियों को SMS और फ्लैश SMS अलर्ट भेजे जाएं। एक अधिकारी ने बताया, “इन अलर्ट का मकसद यात्रियों को ऐसी जगहों पर पहुंचने से करीब 15 मिनट पहले सूचित करना है। NHAI ने TRAI से मोबाइल कंपनियों को ये अलर्ट मुफ्त में भेजने का निर्देश देने का आग्रह किया है, ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों की जान बचाई जा सके। इससे कई जानें बचेंगी।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।