दो देशों में होंगे ETPL के मैच
ईटीपीएल के पहले सीजन के लॉन्च की घोषणा सिडनी में एक कार्यक्रम के दौरान की गई है। इस लीग के मुकाबले पहले सीजन में दो देशों में खेले जाएंगे। एक वेन्यू आयरलैंड की राजधानी डबलिन में होगा, जबकि दूसरा वेन्यू नीदरलैंड्स रहेगा। नीदरलैंड्स में एमस्टर्डम, एडिनबर्ग और बेलफास्ट का नाम पहले ही आयोजन के लिए तय हो चुका है। लीग में तीन टीमें एमस्टर्डम, एडिनबर्ग और बेलफास्ट तय हो चुकी हैं, जबकि अभी तीन और टीमों का नाम व बेस सिटी तय होना बाकी है। स्टीव वॉ और ड्वायर ने एमस्टर्डम, मैकुलम और मिल्स ने एडिनबर्ग और मैक्सवैल ने सह मालिक के तौर पर बेलफास्ट टीम खरीदी है।
बीसीसीआई का नियम रोकेगा कोहली को
अभिषेक बच्चन ने लॉन्च के दौरान कहा,’विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की ETPL में मौजूदगी गजब का काम करेगी। फिलहाल यह संभव नहीं है, लेकिन कुछ भी असंभव नहीं होता है। आप हमेशा अपनी लीग में बेस्ट प्लेयर्स की मौजूदगी चाहते हैं।’ बता दें कि BCCI ने भारतीय क्रिकेटरों के रिटायरमेंट से पहले विदेशी लीग में खेलने पर बैन लगाया हुआ है। कोई भी भारतीय क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद ही विदेशी लीग का हिस्सा बन सकता है। इसी के चलते रविचंद्रन अश्विन इस साल रिटायरमेंट के बाद ILT20 से जुड़ पाए थे।
विराट कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायमेंट ले चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए अभी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। वनडे से रिटायरमेंट लेने के बाद ही कोहली ऐसी लीग में खेल सकते हैं। हालांकि कोहली 37 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फॉर्म और क्रिकेट खेलने के जज्बे को देखते हुए 2027 वर्ल्ड कप से पहले उनके रिटायरमेंट की कोई संभावना नहीं है।
स्मिथ और मैक्सवैल मार्क्यू प्लेयर्स में शामिल
ETPL में तीन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को पहले ही मार्क्यू प्लेयर के तौर पर शामिल किया जा चुका है। इनमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टी20 कप्तान मिचेल मार्श और लीग में अपनी टीम रखने वाले ग्लेन मैक्सवैल शामिल हैं। ईटीपीएल क्रिकेट आयरलैंड और रूल्स ग्लोबल का जॉइंट वेंचर है, जिसे क्रिकेट स्कॉटलैंड और रॉयल डच क्रिकेट एसोसिएशन से समर्थन हासिल है। इसे यूरोपीय देशों में क्रिकेट के फैलाव के लिए अहम माना जा रहा है, जहां फिलहाल फुटबॉल का दबदबा है।














