• Entertainment
  • अमल मलिक का ‘मिस्ट्री गर्ल’ संग हुआ ब्रेकअप, बताया किस वजह से टूटा उनका रिश्ता और कौन थी वो?

    अमल मलिक जब ‘बिग बॉस 19’ में थे, तो उन्होंने एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के बारे में बात की थी, जिससे वह प्यार करते थे। यह तक कहा था कि वह घर से बाहर जाने के बाद उसे प्रपोज करेंगे। हालांकि, अमल ने यह नहीं बताया था कि वह लड़की कौन थी। लेकिन अब अमल ने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 26, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    अमल मलिक जब ‘बिग बॉस 19’ में थे, तो उन्होंने एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के बारे में बात की थी, जिससे वह प्यार करते थे। यह तक कहा था कि वह घर से बाहर जाने के बाद उसे प्रपोज करेंगे। हालांकि, अमल ने यह नहीं बताया था कि वह लड़की कौन थी। लेकिन अब अमल ने उस लड़की के बारे में बात की है, साथ ही बताया कि उनका अब ब्रेकअप हो गया है, और वह सिंगल हैं। अमल मलिक ने उस ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ ब्रेकअप की वजह भी बताई है।

    अमल मलिक ने बिग बॉस के घर में यह भी बताया था कि उस लड़की से वह प्यार करते हैं, पर कनेक्शन वन-साइडेड है। अमल के मुताबिक, वो लड़की उनकी फीलिंग्स के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी, और वह पहली बार रियलिटी शो में अपनी फीलिंग्स का इजहार कर रहे हैं। अब अमल ने बताया कि उनके और उस लड़की के बीच बात नहीं बनी और ब्रेकअप हो गया।

    अमल मलिक ने बताया वो हैं सिंगल

    अमल मलिक ने फरीदून शहरयार को दिए इंटरव्यू में क्लियर किया कि वह सिंगल हैं और। यह भी कहा कि वह शो या उसके मेकर्स को दोष नहीं देते, लेकिन बाहरी दुनिया तरह-तरह की कहानियां गढ़ने और उन्हें घर के सदस्यों से गलत तरीके से जोड़ने में मशगूल थी। अमल ने यह भी बताया कि वह जिस लड़की से प्यार करते थे, वो इस इंडस्ट्री से नहीं थी। इसलिए जो कुछ सुना और लिखा देखा उस पर विश्वास कर लिया। फिर उनसे दूरी बना ली।

    ‘मैं अभी सिंगल हूं, पर लड़की के लिए नजरिए में…’

    अमल मलिक बोले, ‘मैं अभी भी सिंगल हूं। जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं हुआ। शो की वजह से वो एक चीज तो जिंदगी में हट गई। यानी वो बात पूरी नहीं हुई और ये दो दिन मुझे पहले ही समझ आई है। ‘बिग बॉस 19′ से मुझे बहुत प्यार और सफलता मिली, लेकिन लड़की के प्रति मेरे नजरिए में बहुत कुछ गलत हो गया।’ अमल मलिक ने यह भी बताया कि उन्होंने जो कुछ गलत हुआ उसे संक्षेप में बताने के लिए कुछ लिखा है।

    अमल मलिक ने बताई ब्रेकअप की वजह

    अमल मलिक ने आगे कहा, ‘अफसोस की बात है कि कुछ बातें मेरी समझ से परे थीं और जिस तरह से मेरे बारे में, मेरी इमेज और मेरी जर्नी के बारे में बातें पेश की गईं, वो भी समझ से परे थीं। शो या उसके मेकर्स को लेकर कोई पछतावा नहीं है, लेकिन पूरे दर्शकों ने दोस्ती को ‘शिपिंग’ में, सम्मान को ‘डेटिंग’ में और यहां तक कि मेरी एक मुस्कान को भी ‘मेरी सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ बताकर सुर्खियां बटोर लीं। कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं थी, कोई छुपा हुआ रिश्ता कभी नहीं था। जो था, बस एक बातचीत थी जो मेरे दिल से शुरू हुई।’

    अमल मलिक ने नहीं बताया ‘मिस्ट्री गर्ल’ का नाम

    अमल ने फिर कहा, ‘मुझे इस बात की परवाह नहीं थी कि मैं पूरे देश के सामने अपने प्यार का इजहार कर रहा था। और जिसे मैं सुनाना चाहता था, उसने सुना। लेकिन अगर आप ड्रामा ढूंढ रहे हैं, तो इसमें कुछ नहीं है। अगर आप नाम ढूंढ रहे हैं, तो कोई नाम नहीं मिलेगा। और अगर आप किसी पर दोष लगाना चाहते हैं, तो यह किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि घर के बाहर की उस व्यवस्था का है, जहां शोर ईमानदारी से कहीं ज्यादा है।’

    13 साल से उस लड़की को जानते थे अमल, बोले- उसने जो देखा, सुना विश्वास कर लिया और…

    अमल मलिक ने बताया कि ‘बिग बॉस 19’ में आने से पहले भी वह उस मिस्ट्री गर्ल के साथ डिनर डेट पर गए थे। दोनों एक-दूसरे को 13 साल से जानते थे, पर अब वह उनकी जिंदगी में नहीं है। अमल मलिक बोले, ‘इस सारी अफरा-तफरी से परे कहीं एक ऐसी लड़की थी, जो मेरी दुनिया, मेरी इंडस्ट्री और मेरे स्पेस से बिल्कुल अलग थी। एक ऐसी लड़की जिसने गॉसिप, अटकलों और लोगों की कल्पनाओं से निपटना नहीं सीखा था। उसे समझ नहीं आता था कि अजनबी लोग मेरी जिंदगी में उसकी जगह क्यों तय कर रहे हैं, और उसे उन कहानियों से लड़ना नहीं आता था, जो उसकी थीं ही नहीं। और दुख की बात है कि उसके आसपास के लोग और वह खुद भी, जो उन्होंने देखा, जो लिखा, सुना और महसूस किया, उस पर विश्वास किया और दूर चले जाना ही बेहतर समझा। इसलिए जब आज लोग मुझसे उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में पूछते हैं, तो मैं मुस्कुराता हूं, इसलिए नहीं कि कुछ छुपाना है, बल्कि इसलिए कि मैं कुछ खो चुका हूं।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।