दोपहर बाद 12.45 बजे बीएसई सेंसेक्स 624.58 अंक यानी 0.74% की गिरावट के साथ 83,556.38 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 653 अंक तक गिरा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 193.25 अंक यानी 0.75% गिरावट के साथ 25,683.60 अंक पर ट्रेड कर रहा था। पिछले पांच दिन में सेंसेक्स करीब 2,200 अंक लुढ़क चुका है। इससे पहले गुरुवार को इसमें 780 अंक की गिरावट आई थी।
वेनेजुएला, 500% टैरिफ… 4 दिन में ₹10000000000000 डूबे, जानें शेयर मार्केट क्रैश के 5 कारण
किन शेयरों में रही गिरावट?
आज के ट्रेड में निफ्टी के शेयरों में ईटरनल, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा तेजी आई है जबकि आईसीआईसीआई बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट में सबसे ज्यादा गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 150 में 0.33 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 0.79 फीसदी गिरावट आई। सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी रियल्टी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा तेजी आई।
अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी (वाणिज्य मंत्री) हॉवर्ड लुटनिक ने भारत के साथ ट्रेड डील पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि भारत के साथ ट्रेड डील इसलिए पूरा नहीं हो सकी है क्योंकि मोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया। लुटविक ने कहा कि उन्होंने खुद यह समझौता तैयार किया था लेकिन इसे फाइनल करने के लिए मोदी का ट्रंप को फोन करना जरूरी था। भारतीय पक्ष इसको लेकर सहज नहीं था और मोदी ने फोन नहीं किया। इससे यह डील अटकी हुई है।













