• Business
  • अमेरिका से आया बयान और मच गया तूफान, सेंसेक्स 650 अंक लुढ़का, रियल्टी स्टॉक धड़ाम

    नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार चार दिन की गिरावट के बाद आज पॉजिटिव खुला था लेकिन अमेरिका से आए एक बयान से मामला पलट गया। अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी ने दावा किया है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील इसलिए फाइनल नहीं हो पाई क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार चार दिन की गिरावट के बाद आज पॉजिटिव खुला था लेकिन अमेरिका से आए एक बयान से मामला पलट गया। अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी ने दावा किया है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील इसलिए फाइनल नहीं हो पाई क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया। इससे शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 650 अंक से अधिक गिरावट आई जबकि निफ्टी 25,700 अंक से नीचे आ गया।

    दोपहर बाद 12.45 बजे बीएसई सेंसेक्स 624.58 अंक यानी 0.74% की गिरावट के साथ 83,556.38 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 653 अंक तक गिरा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 193.25 अंक यानी 0.75% गिरावट के साथ 25,683.60 अंक पर ट्रेड कर रहा था। पिछले पांच दिन में सेंसेक्स करीब 2,200 अंक लुढ़क चुका है। इससे पहले गुरुवार को इसमें 780 अंक की गिरावट आई थी।

    वेनेजुएला, 500% टैरिफ… 4 दिन में ₹10000000000000 डूबे, जानें शेयर मार्केट क्रैश के 5 कारण

    किन शेयरों में रही गिरावट?

    आज के ट्रेड में निफ्टी के शेयरों में ईटरनल, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा तेजी आई है जबकि आईसीआईसीआई बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट में सबसे ज्यादा गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 150 में 0.33 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 0.79 फीसदी गिरावट आई। सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी रियल्टी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा तेजी आई।

    अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी (वाणिज्य मंत्री) हॉवर्ड लुटनिक ने भारत के साथ ट्रेड डील पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि भारत के साथ ट्रेड डील इसलिए पूरा नहीं हो सकी है क्योंकि मोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया। लुटविक ने कहा कि उन्होंने खुद यह समझौता तैयार किया था लेकिन इसे फाइनल करने के लिए मोदी का ट्रंप को फोन करना जरूरी था। भारतीय पक्ष इसको लेकर सहज नहीं था और मोदी ने फोन नहीं किया। इससे यह डील अटकी हुई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।