अमेरिकी राजदूत ने एक्स पर साझा किए विचार
मुंबई दौरा पूरा करने के बाद अमेरिकी राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुंबई का बहुत सफल दौरा खत्म! सीएम देवेंद्र फडणवीस, आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, भारत के फार्मा सेक्टर के एग्जीक्यूटिव और धार्मिक नेताओं के साथ शानदार मीटिंग हुईं। हम व्यापार, तकनीक, शिक्षा, ऊर्जा और मजबूत सप्लाई चेन में मजबूत मोमेंटम बना रहे हैं क्योंकि अमेरिका-भारत साझेदारी लगातार बढ़ रही है!
नाजुक दौर से गुजर रहे हैं भारत और अमेरिका के रिश्ते
भारत और अमेरिका के रिश्ते इस समय नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत-अमेरिका के बीच कड़वाहट देखने को मिल रही है। हालांकि, अमेरिकी विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के फैसलों से भारत के साथ तनाव पैदा हो रहा है, जो अमेरिका के लिए ही नुकसानदेह है।
कड़ी मेहनत कर रही हमारी टीम
अपने मुंबई दौरे की शुरुआत को लेकर गोर ने लिखा था कि मुंबई में अपने पहले दौरे की शुरुआत हमारे वाणिज्य दूतावास से करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हमारी समर्पित टीम अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
महाराष्ट्र के सीएम के साथ हुई मीटिंग
इसके अलावा, महाराष्ट्र सीएम के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कर अमेरिकी राजदूत ने लिखा कि आज मेरी महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ एक शानदार मीटिंग हुई। हमने व्यापार और निवेश, एंटरटेनमेंट, तकनीक, मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे खास क्षेत्रों में अमेरिका और महाराष्ट्र के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी की प्राथमिकता पर चर्चा की। हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में अमेरिकी निवेश बढ़ाने पर हुई चर्चा
वहीं सीएम फडणवीस ने लिखा कि भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का मुंबई में अपने आधिकारिक घर पर स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। सीजी माइकल श्रूडर भी उनके साथ शामिल हुए। हमने महाराष्ट्र और अमेरिका के बीच सहयोग को बढ़ाने और गहरा करने पर बहुत अच्छी चर्चा की। हमने महाराष्ट्र में अमेरिकी निवेश बढ़ाने और महाराष्ट्र की कंपनियों द्वारा अमेरिका में अपनी मौजूदगी बढ़ाने जैसे कई विषयों पर भी चर्चा की।
उन्होंने आगे लिखा कि मैंने नवी मुंबई इंटरनेशनल एडुसिटी समेत हमारे कुछ खास और स्ट्रैटेजिक कामों के बारे में बताया। दोनों पक्ष यूएस-महाराष्ट्र पार्टनरशिप को और गहरा करने के लिए और मिलकर काम करने पर सहमत हुए।












