अरशद वारसी ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह आम तौर पर अपने काम की शिकायत नहीं करते हैं लेकिन ‘हलचल’ एक ‘बुरा अनुभव’ रहा। उन्होंने कहा कि उनके साथ इस मूवी के दौरान ‘धोखा’ हुआ था, ‘हलचल प्रॉब्लम थी। हमारे नीरज वोहरा साहब थे। मैं फिल्में करने में व्यस्त चल रहा था। और उन्होंने पूछा कि अरशद एक फिल्म है और प्रियदर्शन डायरेक्टर हैं। मैंने कहा वाओ, डन। मैं क्या कर रहा हूं उस मूवी में? तो उन्होंने कहा कि तूने हेरा फेरी देखी है? उसमें जो अक्षय कुमार का रोल है, वही सेम रोल है। मैं तो ऐसा था कि हां करूंगा। वो रोल तो बहुत अच्छा है।’
अरशद वारसी का ‘हलचल’ के दौरान का हाल
हालांकि चीजें चेंज हो गईं, जब एक्टर सेट पर पहुंचे। चीजें क्या गलत हुईं, इस बारे में बात करते हुए अरशद ने कहा, ‘उस फिल्म में मुझे लगा कि इस चीज में एक बड़ा अंतर है कि आप दोनों इस फिल्म में दोस्त हैं और आप इस फिल्म में इनके दोस्त हैं। हम सेट पर पहुंचे और ऐसा मुझे धक्का लगा। और मुझे नहीं लगता कि प्रियदर्शन इसके बारे में जानते थे। उनकी इसमें कोई गलती नहीं। मुझे एक शर्ट दी गई जो घुटने तक लंबी थी और स्लीव्स भी तीन-चौथाई थी। समझ नहीं आ रहा था कि नाइटी है या शर्ट। लेकिन अब मैंने वादा किया था इसलिए मैंने फिल्म की। इसके आधे हिस्से में मैंने अपने कपड़े पहने। तो ये एक बुरआ एक्सपीरियंस था।’
अरशद वारसी की आने वाली फिल्में
बता दें कि ‘हलचल’ साल 1991 की मलयालम फिल्म ‘गॉडफादर’ की रीमेक थी। इसमें क्षय खन्ना, करीना कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अमरीश पुरी, परेश रावल, अरबाज खान, शक्ति कपूर, फरहा नाज और लक्ष्मी ने अहम भूमिका निभाई थी। एक्टर अरशद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सिद्धार्थ आनंद की मूवी ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें शाहरुख खान और सुहाना खान भी होंगे। इसके अलावा अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगे। साथ ही वह ‘वेलकम टू जंगल’ का भी हिस्सा होंगे। जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, परेश रावल और अन्य कलाकार हैं। और ये 2026 में रिलीज होगी।













