अर्चना पूरन सिंह और उनका परिवार इस वक्त लंदन में छुट्टियां मना रहा है। बेटे आर्यमान के बर्थडे को स्पेशल बनाने और उन्हें खास तोहफा देने के बाद अर्चना ने वहां की लोकल डिशेज ट्राई करने का फैसला किया। लेकिन इससे पहले बेटे आयुष्मान ने अर्चना एंड फैमिली को एक ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख अर्चना इमोशनल हो गईं। वीडियो में आयुष्मान ने बताया कि परिवार ने साल 2025 में क्या कुछ अचीव किया और क्या कुछ देखा।
अर्चना के बेटे ने फैमिली को दिया ट्रिब्यूट, रोईं एक्ट्रेस
आयुष्मान सेठी ने बताया कि उन्हें मॉम अर्चना के अलावा दादा-दादी, भाई-पापा और अपने कुत्तों पर गर्व है। आयुष्मान ने पापा परमीत सेठी की तारीफ की क्योंकि व्लॉग बनाने का आइडिया उन्होंने ही दिया था। साथ ही 60 साल की उम्र में यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए भी उनकी तारीफ की। इसके बाद आयुष्मान ने मॉम अर्चना पूरन सिंह के बारे में बात की और बताया कि साल 2025 में एक फिल्म के सेट पर वह घायल हो गई थीं।
अर्चना पूरन सिंह को कलाई टूटने के बाद दुर्लभ बीमारी
मॉम के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, ‘मुझे अपनी मॉम पर गर्व है। दोस्तों, उनका यह साल बहुत मुश्किलों भरा रहा है। उनका हाथ टूट गया और उन्हें सीआरपीएस (कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम) नामक एक दुर्लभ बीमारी हो गई, जिसका मतलब है कि उनका हाथ अब कभी पहले जैसा नहीं होगा।’
मॉम अर्चना की बेटे ने की तारीफ
आयुष्मान ने आगे बताया, ‘उन्होंने 2-3 फिल्मों और एक वेब सीरीज की शूटिंग की है। एक महीने तो उन्होंने पूरे 30 दिन शूटिंग की और ज़रा भी शिकायत नहीं की। उन्होंने मुझे दिखाया है कि अद्भुत बनने के लिए कितनी सहनशक्ति चाहिए होती है। 60 से ज्यादा की उम्र में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। कई नई-नई चीजें शुरू की हैं, और यह वाकई अविश्वसनीय है।’
अर्चना को एक फिल्म के सेट पर लगी थी चोट, दर्द से तड़प उठी थीं
मालूम हो कि फैमिली ने उस घटना को अपने एक व्लॉग में भी दिखाया था। अर्चना एक्टर राजकुमार राव की एक फिल्म के सेट पर थीं और वहीं उनके एक हाथ की कलाई टूट गई। अर्चना दर्द में बुरी तरह चिल्ला रही थीं। क्रू मेंबर्स एक्ट्रेस को तुरंत ही अस्पताल लेकर गए, पर एक्ट्रेस को रिकवर होने में लंबा वक्त लग गया।














