अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके दोनों बेटे जब गर्लफ्रेंड्स के साथ एक अमयूजमेंट पार्क में एक पॉड में घुसे, तो परमीत ने एक टॉयलेट जोक मारा। हर कोई हंसा, पर अर्चना को बुरा लग गया। उन्होंने तुरंत परमीत से कहा, ‘इस बात पे डिवोर्स हो सकता है।’
अर्चना ने परमीत से कहा- ऐसे जोक्स पसंद नहीं, तलाक ले सकती हूं
फिर अर्चना ने बताया कि उन्हें अश्लील जोक्स बिल्कुल पसंद नहीं हैं। परमीत फिर भी मजाक के मूड में नजर आए और अर्चना से बोले, ‘इसीलिए तो मैं ये करता हूं।’ इस पर अर्चना हंस पड़ीं और फिर कहा कि वह बिल्कुल भी सीरियस नहीं थीं, बल्कि मजाक कर रही थीं। अर्चना बोलीं, ‘मुझे लगता है कि मैं इस जोक पर उनसे तलाक ले सकती हूं। मुझे लगता है कि ये जायज है।’
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी और शादी
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी की बात करें, तो उन्होंने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने, लिव-इन में रहने के बाद साल 1992 में शादी की थी। उनकी शादी को 33 साल को गए हैं और दो बेटे हैं। इतने साल बाद भी अर्चना और परमीत का रिश्ता अटूट है। कभी भी उनके बीच मनमुटाव या झगड़े की खबरें नहीं आईं। अर्चना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी शादी को चार साल तक छुपाकर रखा था क्योंकि परमीत के पैरेंट्स राजी नहीं थे। इसके अलावा तब शादीशुदा एक्ट्रेस को काम कम मिलता था। अर्चना और परमीत सेठी ने एक साथ लिव-इन में रहने के बाद एक ही रात में शादी करने का फैसला किया था।














