करीब 170 किलोमीटर से आया था फैन
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का मजा लेने के लिए एक क्रिकेट फैन करीब 170 किलोमीटर दूर अलवर शहर से आया था। उसका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहा है कि रात में अलवर से आए थे। रोहित से थोड़ा ज्यादा आकर्षण महसूस करते हैं। इसलिए आए थे और वो पहली गेंद पर ही आउट हो गया। एक अन्य फैन ने कहा कि वह सुबह 7 बजे ही घर से जिम जाने का बहाना करके निकल आया था, लेकिन रोहित पहली गेंद पर आउट हो गया तो सच में मेरा दिल टूट गया। एक अन्य दर्शक ने कहा कि हम रोहित शर्मा को देखने आए थे। सोचा था कि पिछले मैच की तरह शतक मारेगा, लेकिन वो पहली गेंद पर आउट हो गया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दर्शकों के स्टेडियम छोड़कर वापस जाने के वीडियो भी सामने आए हैं।
नागरकोटी की जमकर हुई हूटिंग
रोहित शर्मा ने उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला था। इस शॉट को डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री पर खड़े जगमोहन नागरकोटी ने दौड़कर कैच में बदला। पहले कैच नागरकोटी के हाथ से उछल गया था, लेकिन उन्होंने दोबारा उसे लपककर रोहित को पहली ही गेंद पर 0 पर आउट कर दिया। इस शानदार प्रयास के लिए नागरकोटी को क्रिकेट फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे नागरकोटी की जमकर हूटिंग की और उन्हें बुरा-भला कहा।
रोहित को ‘मुंबई का राजा’ बताते हुए नारेबाजी
रोहित शर्मा भले ही 0 पर आउट हो गए हैं, लेकिन दर्शकों का उनके लिए आकर्षण कम नहीं हुआ है। रोहित ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर स्लिप में खूबसूरत कैच लपका, जिसके बाद पूरे स्टेडियम में उन्हें लेकर नारेबाजी शुरू हो गई। दर्शक बार-बार ‘मुंबई का राजा रोहित शर्मा’ कहकर चिल्लाते हुए देखे गए हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।














