अविका गौर ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए कहा कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘नहीं, यह बिल्कुल सच नहीं है। ये खबर मेरे लिए भी नई है। मुझे इससे गुस्सा नहीं आया।’
एक्ट्रेस ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि असल में ये बहुत ही मजेदार है कि इतने यकीन के साथ ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं। इसको लेकर मिलिंद और उन्होंने खूब हंसी-मजाक भी किया।
मिलिंद ने कहा- बदलाव आने वाला है
अविका और मिलिंद ने 6 जनवरी 2026 को यूट्यूब व्लॉग शेयर किया। मिलिंद ने कहा कि एक बदलाव आने वाला है, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था और प्लानिंग भी नहीं की थी। पर इससे वो बहुत एक्साइटेड हैं।
अविका को ‘बालिका वधु’ से मिली थी पहचान
मुंबई की रहने वाली अविका साल 2008 से लेकर अभी तक एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्हें ‘बालिका वधू’ सीरियल में आनंदी बनकर घर-घर में पहचान मिली थी। इसके बाद वो ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आईं। उन्होंने हिंदी और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।














