अविका गौर के पति मिलिंद चंदवानी ने बताया कि ये एक ऐसा बदलाव है, जिसकी हमने ना तो कल्पना की थी और ना ही प्लानिंग की थी। वास्तव में इस बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा, ‘ये बहुत बड़ा और अद्भुत बदलाव है।’
घबराए हुए हैं मिलिंद?
इसके बाद अविका ने उनसे पूछा कि क्या वो घबराए हुए हैं तो मिलिंद ने जवाब दिया कि वो एक्साइटेड हैं। हालांकि, थोड़े नर्वस भी हैं। वो बोले, ‘जिंदगी में थोड़ा घबराना जरूरी है।’
जल्द करेंगी बदलाव का ऐलान
ये बदलाव क्या है? अभी तक दोनों ने ही इसकी पुष्टि नहीं की है। पर फैंस अविका की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगाने लगे हैं। एक्ट्रेस ने वादा किया है कि वो जल्द ही यूट्यूब परिवार को इस बदलाव के बारे में बताएंगी।
‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर की थी शादी
मालूम हो कि अविका और मिलिंद ने ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी की थी। टीवी पर शादी करने के आइडिया को लेकर अविका ने कहा था कि वो बचपन से ही लीक से हटकर शादी करना चाहती थीं। उनकी शादी वाले एपिसोड को जबरदस्त टीआरपी मिली थी।














