Samsung के फोल्डेबल फोन से है काफी महंगा
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 को इंडोनेशिया में लगभग $2,019 (लगभग 1.7 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया था। यह फोन के 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत थी। वहीं, हुआवेई मेट X6 की कीमत इससे भी कम लगभग $850 (लगभग 70 हजार रुपये) के आसपास है। ऐपल के फोल्डेबल फोन की ज्यादा कीमत उसे इस मार्केट में कदम जमाने में थोड़ी मुश्किल तो पैदा कर सकती है। हालांकि, Apple के लिए लोगों का क्रेज देखें तो कंपनी के पहले फोल्डेबल की ये कीमत उनके लिए बहुत ज्यादा नहीं होगी।
क्यों है इतनी ज्यादा कीमत?
आर्थर लियाओ का कहना है कि हाई-क्वालिटी कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करने से फोन की कीमत इतनी ज्यादा हो सकती है। फोल्डेबल आईफोन में टॉप-क्लास डिस्प्ले पैनल और हिंज मैकेनिज्म इस्तेमाल किए जाएंगे। यह प्रीमियम हार्डवेयर फोन की क्वालिटी और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के साथ-साथ डिवाइस की कीमत भी बढ़ाएंगे।
कैसा होगा डिजाइन?
उम्मीद है कि फोल्डेबल आईफोन का डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज जैसा होगा, जो किताब की तरह बीच से मुड़ता है। सूत्रों के मुताबिक, ऐपल का प्रोटोटाइप, इंजीनियरिंग वैलिडेशन टेस्ट (EVT) स्टेज तक पहुंच गया है। बता दें कि मास प्रोडक्शन से पहले यह एक बहुत जरूरी कदम होता है। ऐपल बैटरी लाइफ से जुड़ी चुनौतियों पर भी काम कर रहा है। चूंकि फोल्डेबल डिवाइस में दो स्क्रीन होती हैं, इसलिए फोन ज्यादा बैटरी खर्च करता है।
2026 में बिकेंगी कितनी यूनिट
फुबोन रिसर्च का अनुमान है कि ऐपल 2026 में अपने फोल्डेबल आईफोन की लगभग 5.4 मिलियन (54 लाख) यूनिट्स बेच सकता है। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने हाल के महीनों में पार्ट्स तैयार करने और प्रोटोटाइप असेंबल करने में काफी आगे बढ़े हैं।














