TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये सांसद उनके कार्यालय के बाहर ईडी रेड के खिलाफ धरना दे रहे हैं। TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘हम भाजपा को हराएंगे, देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक चुने हुए सांसद के साथ कैसा बर्ताव कर रही है।’ वहीं TMC सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा, ‘अमित शाह ने ED के अधिकारियों का इस्तेमाल किया और वे हमारे राजनीतिक दस्तावेज छीनने के लिए वहां गए। वे (भाजपा) पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं जीत सकते, इसीलिए वे ऐसा घटिया काम कर रहे हैं।’
टीएमसी ने इस रेड को राजनीति से जोड़ दिया है और उसका कहना है कि हमारे चुनावी अभियान को प्रभावित करने के लिए केंद्र सरकार ने ऐसा कराया है। इससे पहले पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम को पूरे राज्य में विरोध रैलियां निकालकर पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म आई-पैक के कोलकाता ऑफिस और इसके डायरेक्टर और को-फाउंडर प्रतीक जैन के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की निंदा की।
ममता बनर्जी ने की विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमों की घोषणा
ममता बनर्जी ने दिन में कोलकाता के सॉल्ट लेक में आई-पैक ऑफिस का दौरा करने के बाद विरोध कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने पार्टी यूनिट्स को उसी शाम राज्य भर के सभी ब्लॉक और मोहल्लों में विरोध मार्च निकालने का निर्देश दिया था। दरअसल गुरुवार को ईडी ने आई-पैक के सॉल्ट लेक सेक्टर 5 ऑफिस में तलाशी अभियान चलाया, जो 2019 से तृणमूल कांग्रेस के लिए एक राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म के रूप में काम कर रहा है। ईडी की टीमों ने प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर भी तलाशी ली, जो आई-पैक के सह-संस्थापक और निदेशक हैं।














