सिकंदर रजा का कमाल
इस जीत के साथ ही पार्ल रॉयल्स ने बोलैंड पार्क पर अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज भी पूरा किया, जब डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। रजा 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे (2 चौके, 2 छक्के), लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स के लिए कई नायक रहे। रूबिन हर्मन ने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन (3 चौके, 3 छक्के) बनाए, जबकि डैन लॉरेंस ने 41 गेंदों पर 63 रन (2 चौके, 4 छक्के) की अहम पारी खेली और लक्ष्य का पीछा जिंदा रखा।
तीसरे विकेट के लिए हर्मन और लॉरेंस के बीच 61 गेंदों में 106 रनों की साझेदारी निर्णायक साबित हुई। लॉरेंस खास तौर पर सुपर जायंट्स के स्पिनरों पर भारी पड़े। उन्होंने साइमन हार्मर को छक्का जड़ा और लियाम लिविंगस्टोन की गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर पारी को तेज रफ्तार दी।
इसके उलट, रॉयल्स के अफगानिस्तान के रहस्यमयी स्पिनर मुजीब उर रहमान ने सुपर जायंट्स की दमदार बल्लेबाजी के बीच किफायती गेंदबाजी करते हुए 2/22 के आंकड़े दर्ज किए। प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चार दावेदार-रूबिन हर्मन, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन और एडन मार्करम-थे, जिनमें हर्मन ने 45 प्रतिशत फैन वोट हासिल कर यह पुरस्कार जीता।
एडन मार्करम की शानदार पारी
सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान एडन मार्करम ने 46 गेंदों पर 66 रन (2 चौके, 3 छक्के) बनाकर पारी की अगुवाई की। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (10 गेंदों पर नाबाद 32 रन; 1 चौका, 4 छक्के) और हेनरिक क्लासेन (18 गेंदों पर 29 रन; 2 चौके, 2 छक्के) ने अंतिम ओवरों में जोरदार बल्लेबाजी की। हालांकि, यह प्रयास जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ। इस जीत के साथ पार्ल रॉयल्स 19 अंकों के साथ बेहतर जीत प्रतिशत के आधार पर दूसरे स्थान पर पहुंच गए और सनराइजर्स तीसरे स्थान पर खिसक गए। वहीं, सुपर जायंट्स 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं और उन्हें शनिवार को किंग्समीड में रॉयल्स के खिलाफ अंतिम लीग मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।













