क्या मकर संक्रांति तक मिल पाएगी ठंड से राहत!
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में IMD के हवाले से कहा है कि दिल्ली में मंगलवार को रिकॉर्ड ठंड पड़ी थी। सर्द मौसम उत्तरी भारत में 15 जनवरी तक बरकरार रहेगा। सोशल मीडिया पर भी लोग दिल्ली-एनसीआर की सर्दी के बारे में बात कर रहे हैं। नवदीप दहिया नामके एक यूजर ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में ऐसी सर्दी मैंने कभी नहीं देखी। यह जमा देने वाली ठंड है। उसने कहा कि यहां के निवासियों को और ज्यादा भीषण ठंड के लिए तैयार रहने को कहा है।
घना कोहरा जल्द लौटेगा?
एक और यूजर ने सैटेलाइट इमेज शेयर कर कहा है कि घना कोहरा जल्द ही पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में लेगा। कोहरे की चादर भारतीय गंगा के मैदानों यानी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक फैल जाएगी।
अगले 9-10 में और गिरेगा पारा?
रिपोर्ट ने एक और यूजर नवदीप दहिया के हवाले से बताया कि अगले 9-10 दिनों में पारा और गिर सकता है, जो 12-15 डिग्री सेल्सियस पर रह सकता है। इस पारे में अगले 3-4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। हालांकि, इसका हाल 2019 जैसा नहीं होगा, जब पारा बेहद नीचे आ गया था।
दिन में क्यों पड़ रही गलन वाली सर्दी
फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने IMD वैज्ञानिक नरेंद्र कुमार के हवाले से बताया है कि उत्तरी राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे कोहरे की एक मोटी परत बन गई है। इस वजह से सूर्य की रोशनी धरती पर सीधे नहीं पहुंच पा रही है। नतीजतन दिन का भी तापमान सामान्य से कम रह रहा है। इस वजह से बार-बार ठंड की चेतावनी जारी करनी पड़ रही है।
IMD ने बताया-कब होता है सबसे सर्द दिन
भारतीय मौसम विभाग ने बताया-सर्द दिन तब कहा जाता है, जब पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जाए। खासतौर पर जब पारा नॉर्मल के मुकाबले 4.5 डिग्री सेल्सियस पर जाए या उससे ज्यादा का अंतर हो। जब अधिकतम तापमान में सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक की गिरावट आ जाए तो इसे ‘अत्यधिक ठंडा दिन’ कहलाता है।
IMD का आने वाले दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान
फाइनेंशियल एक्सप्रेस पर छपी खबर के मुताबिक, IMD ने पूर्वी राजस्थान (7-8 जनवरी), पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ठंडे से लेकर भीषण ठंड पड़ने की संभावना है। दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा और झारखंड (7-8 जनवरी) में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। पश्चिम बंगाल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 जनवरी, बिहार में 7 से 10 जनवरी, पश्चिमी राजस्थान में 7 से 9 जनवरी और पूर्वी राजस्थान में 9 से 10 जनवरी तक शीत लहर रहेगी।
हिमाचल-एमपी-दिल्ली-हरियाणा में 10 तक शीतलहर
IMD ने हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में 8 से 9 जनवरी तक शीत लहर चलने का अनुमान है। राजस्थान में 9 से 12 जनवरी तक, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में 8 से 10 जनवरी तक शीत लहर रहेगी।
इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ में 8 से 10 तारीख तक, पूर्वी राजस्थान में 8 से 14 तारीख तक, पश्चिमी राजस्थान में 8 से 12 तारीख तक और उत्तर प्रदेश में 8 से 14 तारीख तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।














