टली पिछले लगभग दो सालों से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्हें पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीबीसी के चीफ ऑफ ब्यूरो के तौर पर 22 साल तक काम करते हुए टली ने भारत-पाकिस्तान युद्ध, सती प्रथा, ऑपरेशन ब्लू स्टार, जाति व्यवस्था, माओवादियों और मृत बाघों जैसे कई अलग-अलग विषयों पर रिपोर्टिंग की। उनकी रिपोर्टिंग का तरीका बहुत ही मिलनसार और गंभीर था। वे लोगों से सीधे बात करते थे और उनकी बातों को ध्यान से सुनते थे। यह उनके लिए बहुत मददगार था कि वे उन चुनिंदा विदेशी पत्रकारों में से थे जो धाराप्रवाह हिंदी बोलते थे। टली इस बात को समझते थे कि वे खुद खबर नहीं हैं, बल्कि खबर को बिना किसी डर या पक्षपात के लोगों तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं।
- टली को 2002 में नाइट (Knighthood) की उपाधि से सम्मानित किया गया था और 2005 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया। उनके नेतृत्व में बीबीसी भारत में एक भरोसेमंद नाम बन गया था और टली उसकी विश्वसनीय आवाज बन गए थे। ऐसा कहा जाता है कि राजीव गांधी ने अपनी मां (तत्कालीन प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी की हत्या की खबर सबसे पहले बीबीसी की रिपोर्ट सुनकर ही मानी थी।
- उन्होंने दक्षिण एशिया के विभिन्न हिस्सों की यात्रा की और भुट्टो की फांसी, बांग्लादेश का निर्माण और अफगानिस्तान पर सोवियत आक्रमण जैसे विषयों पर रिपोर्टिंग की। उनके पूर्व सहयोगी कुर्बान अली का कहना है कि उनकी रिपोर्टें हमेशा निष्पक्ष होती थीं, इसीलिए पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारें भी उनसे नाराज रहती थीं।
- कुर्बान अली उस समय टली के साथ थे जब 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था। अली बताते हैं कि दोपहर के समय एक सशस्त्र कारसेवक ने कहा, ‘यह बीबीसी का मार्क टली है। इसे मार डालो।’ वे एक हिंदी अखबार के तीसरे पत्रकार के साथ एक पास के मंदिर में बंद कर दिए गए थे। अली ने बताया कि वे तीन घंटे बहुत डरावने थे। आखिरकार एक महंत (पुजारी) और एक स्थानीय पत्रकार ने उन्हें बचाया। अली 2024 में सेवानिवृत्त हुए।
मार्क टली की बायोग्राफी
- टली का जन्म 1935 में कलकत्ता के एक संपन्न ब्रिटिश व्यापारी परिवार में हुआ था। बचपन में उनकी शुरुआती मुलाकातें भारत से बहुत सीमित थीं क्योंकि उनकी यूरोपीय नैनी उन्हें सिखाती थी कि ‘भारतीय कैसे नहीं बनना है’।
- उन्होंने डार्जलिंग के न्यू स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की और फिर 10 साल की उम्र में इंग्लैंड भेज दिए गए। वहां उन्होंने पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की, कैम्ब्रिज में अध्ययन किया और पबों में खूब शराब पी।
- 2001 के एक बीबीसी लेख के अनुसार, उन्होंने अपने 21वें जन्मदिन पर पब में 21 शिलिंग लगाकर 21 पिंट खरीदने का दांव लगाया था, और उन्होंने वे सभी पिंट पी भी ली थीं।
- यह आश्चर्यजनक है कि उन्होंने दो बार पादरी बनने का प्रशिक्षण भी लिया, लेकिन फिर बीबीसी में एक नया पेशा पाया। वे 1965 में दिल्ली आए और ‘प्रशासनिक सहायक’ के तौर पर काम किया, फिर 1971 के युद्ध में रिपोर्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
ऑपरेशन ब्लू स्टार को नजदीक से देखा
उन्होंने 1980 के दशक में पंजाब पर भी बड़े पैमाने पर रिपोर्टिंग की। अपनी किताब ‘अमृतसर: मिसेज गांधीज लास्ट बैटल’ में टली ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का सजीव वर्णन किया है और उग्रवाद के उदय के कारणों का विश्लेषण किया है। उनके सह-लेखक जैकब का कहना है कि टली न केवल साहसी थे, बल्कि उन्हें खबरों का जुनून भी था। टली जानते थे कि खबर कहां है और हमेशा यह पता लगाने की कोशिश करते थे कि ऐसा क्यों हो रहा है।
अपनी किताब ‘नॉन-स्टॉप इंडिया’ में टली ने बताया कि वे ब्रिटेन के श्रोताओं के लिए रिपोर्ट लिखने और भारतीय दर्शकों, खासकर हिंदी सेवा के लिए रिपोर्ट लिखने के बीच का अंतर समझते थे। टली ने लिखा, ‘मुझे याद है कि मेरे संपादक ने मुझे उस रात इंदिरा गांधी के गिरफ्तार हुए विरोधियों की लंबी सूची की रिपोर्टिंग के लिए डांटा था, जब 1975 में उन्होंने आपातकाल की घोषणा की थी। उन्होंने गुस्से से कहा था, ‘हमने इनमें से किसी को नहीं सुना है।’ मैंने जवाब दिया, ‘नहीं, लेकिन भारत में श्रोताओं ने निश्चित रूप से सुना है, और वह रिपोर्ट उनके लिए थी।’
बीबीसी से क्यों दिया इस्तीफा?
1990 के दशक में, जब बीबीसी कॉर्पोरेट जैसा लगने लगा, तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों का सामना किया और उन्हें चुनौती दी, जिसके कारण 1994 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अली का कहना है कि टली ने बीबीसी के मूल सिद्धांत को गहराई से आत्मसात किया था, जो बिना किसी डर या दुर्भावना के रिपोर्टिंग करना था। उनके लिए और कई अन्य लोगों के लिए, वे एक प्रशिक्षण स्कूल की तरह थे।
पीएम मोदी ने भी की तारीफ
अपने बाद के जीवन में, टली ने टीवी श्रृंखला प्रस्तुत की, किताबें लिखीं और हिंदू धर्म में गहरी रुचि दिखाई। उन्हें 2002 में नाइट की उपाधि और 2005 में पद्म भूषण मिला। एक्स पर एक शोक संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टली को ‘पत्रकारिता की एक बुलंद आवाज’ बताया, जिनका ‘भारत और हमारे देश के लोगों से जुड़ाव उनके कार्यों में झलकता था।’ टली दिल्ली के पॉश निजामुद्दीन वेस्ट इलाके में बस गए थे, जहां वे अपनी साथी, प्रसिद्ध अनुवादक गिलियन राइट के साथ रहते थे।














