• National
  • आप सांसद एक दिन के लिए बने डिलीवरी बॉय, राघव चड्ढा ने यूट्यूब पर शेयर किया वीडियो

    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के डिलीवरी पार्टनर्स के सपोर्ट में आए और उनकी यूनिफॉर्म भी पहनी, एक दिन के लिए ‘गिग वर्कर’ बने और सोमवार को उनके साथ अपने मुश्किल सेशन का पूरा वीडियो शेयर किया।एक घंटे के वीडियो में गिग वर्कर्स की रोजाना की


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के डिलीवरी पार्टनर्स के सपोर्ट में आए और उनकी यूनिफॉर्म भी पहनी, एक दिन के लिए ‘गिग वर्कर’ बने और सोमवार को उनके साथ अपने मुश्किल सेशन का पूरा वीडियो शेयर किया।
    एक घंटे के वीडियो में गिग वर्कर्स की रोजाना की मुश्किलों को दिखाते हुए राज्यसभा सांसद उनके पेशे की कठिनाइयों को सामने लाए, जिससे आखिरकार सरकार को इस पर ध्यान देना पड़ा और जरूरी सुधार करने पड़े।

    यूट्यूब पर शेयर किया पूरा वीडियो

    राघव चड्ढा हाल ही में शहर की सड़कों पर एक डिलीवरी पार्टनर बने ताकि गिग वर्कर्स को रोजाना काम में आने वाली चुनौतियों को उजागर किया जा सके। आप सांसद ने इस अनुभव का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया, जिसमें देश की राजधानी की सड़कों पर डिलीवरी पार्टनर्स की जिंदगी के एक दिन की झलक दिखाई गई है।

    आप सांसद के कैंपेन का हिस्सा है पहल

    यह पहल आप सांसद के उस बड़े कैंपेन का हिस्सा है, जिसका मकसद गिग वर्कर्स के साथ एकजुटता दिखाना और इस बात पर भी जोर देना है कि वे भी इंसान हैं, सिर्फ डेटा पॉइंट्स नहीं। वीडियो में सांसद एक क्विक-कॉमर्स कंपनी की जैकेट पहने हुए और एक गिग वर्कर के साथ दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे हुए दिख रहे हैं।

    अधिकारों के लिए आवाज उठाई

    वीडियो शेयर करते हुए आप सांसद ने को-डिलीवरी पार्टनर के तौर पर अपने अनुभव के बारे में बताया और लिखा कि संसद में भाषण से लेकर गिग वर्कर्स के साथ अनगिनत मीटिंग्स तक, मैंने उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाई है, लेकिन सिर्फ शब्द काफी नहीं थे। इसे सच में समझने के लिए, मैंने इसे खुद जिया।

    सांसद ने डिलीवरी बॉय के साथ किया काम

    उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की कड़ाके की ठंड में, मैंने ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय शिवम के साथ पूरी रात की शिफ्ट में दो पहियों पर काम किया, ट्रैफिक और ठंड का सामना करते हुए ऑर्डर डिलीवर किए। दिन के दौरान राज्यसभा सांसद ने शिवम से करीब से बातचीत की, जिन्होंने ऑर्डर डिलीवर करते समय गिग वर्कर्स को होने वाली मुश्किलों के बारे में बताया।

    हर स्थिति में जारी रहता है काम

    शिवम ने उन्हें बताया कि डिलीवरी पार्टनर्स को अक्सर सख्त 10-मिनट की डिलीवरी टाइमलाइन पूरी करने के लिए तेज स्पीड से गाड़ी चलाने और कभी-कभी गलत रास्ते लेने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारी बारिश, ठंड की लहरों और बहुत ज्यादा गर्मी सहित मौसम की किसी भी स्थिति में काम जारी रहता है।

    गिग वर्कर्स के समर्थन में खुलकर बोल रहे हैं चड्ढा

    वीडियो में राघव चड्ढा को गिग वर्कर्स के साथ खाना खाते हुए भी दिखाया गया है, जिससे यह और साफ होता है कि वह उनकी काम करने की स्थितियों को करीब से समझने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गिग वर्कर्स के समर्थन में खुलकर बोल रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।